Rohtak: बैंककर्मी बन युवती के खाते से निकाले 42500 रुपये, क्रेडिट कार्ड का बिल ठीक करने के नाम पर पूछा OTP

हरियाणा के रोहतक शहर के आजाद नगर की एक युवती से ठग गिरोह ने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से साढ़े 42 हजार रुपये निकाल लिए। युवती क्रेडिट कार्ड से की गई पेमेंट की राशि ठीक कराना चाहती थी। इस संबंध में शिवाजी कॉलोनी थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक आजाद नगर निवासी ऋतु ने दी शिकायत में बताया कि बार-बार उसके पास बैंक से क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कॉल आ रही थी। आखिर में उसने कार्ड बनवा लिया। उसने वाहन इंशोरेंस की किस्त क्रेडिट कार्ड के माध्यम से की थी, क्योंकि किस्त में 2600 रुपये की राशि ज्यादा दिखाई गई थी। इसकी शिकायत उसने बैंक के टोल फ्री नंबर पर की। उसे बताया गया कि बाद में आपसे बात की जाएगी। बाद में एक नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने उसके खाते की सारी डिटेल ली। इसके बाद एक ऐप आरबीएल माई कार्ड डाउनलोड करवाई। उसमें भी 2600 रुपये का अतिरिक्त बिल दिखाई दे रहा था। इसके बाद युवक ने अन्य कर्मचारी से कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अतिरिक्त राशि कम कराने के नाम पर बात की। दो बार उससे ओटीपी पूछा गया। इसके बाद जब उसने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने का प्रयास किया तो राशि नहीं मिली। जांच करने पर साढ़े 42 हजार 500 की निकासी मिली। इस तरह किसी ने उसके साथ ठगी की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2023, 10:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak: बैंककर्मी बन युवती के खाते से निकाले 42500 रुपये, क्रेडिट कार्ड का बिल ठीक करने के नाम पर पूछा OTP #Crime #Rohtak #Haryana #HaryanaNews #RohtakNews #CrimeNews #CyberThugi #SubahSamachar