Cyber Crime: ठगी का नया तरीका- माई बॉस स्कैम, सीए और एकाउंटेंट निशाने पर; कई खातों में ट्रांसफर होती है रकम
किसी कंपनी का मालिक अपने सीनियर कर्मचारी, सीए व एकाउटेंट को संदेश भेजता है कि उसे अचानक एक डील के लिए पैसे की जरूरत है। सीए या एकाउटेंट मालिक के संदेश को देखकर उसे मोटी रकम भेज देता है लेकिन जब वह मालिक से बात करता है तो पता लगा है कि मालिक ने ऐसा कोई संदेश ही नहीं भेजा। जालसाज ठगी कर चुका है। ये कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि जालसाजों ने ठगी का नया तरीका ईजाद किया है। डिजिटल अरेस्ट व शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी के बाद अब माई बॉस स्कैम ठगी का नया तरीका है। हाल ही में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) यूनिट में माई बॉस स्कैम के कई मामले दर्ज किए गए हैं। इसी तरह के मामले में एक एफआईआर 142/25 दर्ज की गई है। एफआईआर के मुताबिक विज्ञापनों को रेटिंग देने वाली एक बड़ी कंपनी जिसका सालाना टर्नओवर 200 से 250 रुपये करोड़ है। कंपनी के सीए राजीव के पास निदेशक सूरज कुमार मलिक बनकर किसी का संदेश आया कि ये मेरा मोबाइल नंबर है, इसे सेव कर लो। सीए राजीव कुमार ने नंबर अपने मोबाइल में सेव कर लिया। अगले दिन राजीव के पास फिर उस कथित सूरज कुमार मलिक ने संदेश भेजकर राजीव से पूछा कि तुम कहां हो। सीए ने कहा कि वह ऑफिस जा रहा है। इसके बाद निदेशक मलिक ने सीए से कहा कि वह जल्द ही ऑफिस पहुंचे। कुछ देर बाद राजीव के पास कथित निदेशक का फिर मैसेज आया कि वह एक बैठक में है और एक डील होने वाली है। उसे तुरंत 98 लाख से एक करोड़ रुपये की जरूरत है। सीए ने तुरंत 98 लाख रुपये सूरज मलिक को भेज दी। कुछ देर बाद सूरज मलिक ने दूसरी डील के लिए फिर दो करोड़ मांगे। इस पर सीए राजीव को कुछ संदेह हुआ और मालिक सीईओ बीके बजाज से बात की तो पता लगा कि उनके साथ ठगी की जा रही है। किसी ने उनके साथ निदेशक सूरज कुमार मलिक बनकर जालसाजी की। 40 बैंक खातों में गई थी रकम आईएफएसओ के एक अधिकारी ने बताया कि आईएफएसओ ने जब इस मामले की जांच की तो पता लगा कि मोबाइल की आईपी एड्रेस कंबोडिया का था। ठगी के 98 लाख रुपये 40 बैंक खातों में गए थे। पुलिस एक खाते की जांच करते हुए नांगलोई पहुंची तो एक बैंक खाता फर्जी आईडी व पते पर नौकरानी का काम करने वाली महिला के नाम था। महिला के बैंक खाते में चार लाख रुपये गए थे। महिला को पाबंद किया गया। उसने बताया कि उसका बैंक खाता गाजियाबाद के अनिल ने खुलवाया था। पुलिस ने अनिल का पता किया तो पता लगा कि पंजाब पुलिस ठगी के मामले में उसे पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने एक असम के रहने वाले एक बैंक खाता धारक की पहचान कर चुकी है। इस मामले की जांच की जा रही है। जालसाजों ने माई बॉस स्कैम ठगी का नया तरीका ईजाद किया है। इस तरह के अभी ज्यादा केस तो नहीं है पर केस आने लगे हैं। आईएफएसओ में ठगी की बड़ी रकम के मामले दर्ज होते हैं। कई मामले हाल ही में माई बॉस स्कैम के दर्ज हुए हैं। -विनीत कुमार, पुलिस उपायुक्त, आईएफएसओ
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 13, 2025, 05:57 IST
Cyber Crime: ठगी का नया तरीका- माई बॉस स्कैम, सीए और एकाउंटेंट निशाने पर; कई खातों में ट्रांसफर होती है रकम #CityStates #DelhiNcr #Delhi #CyberCrime #MyBossScam #SubahSamachar