Ghazipur News: अपराधियों के जेब से साइबर सेल ने 3 लाख निकलवाए

साइबर अपराध के पीड़ित छह लोगों का साइबर सेल की टीम ने तीन लाख 17 हजार 693 रुपये वापस कराया। रविवार को एसपी ओमवीर सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान साइबर सेल को मिली कामयाबी के बारे में बताया। साइबर अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी के कुशल निर्देशन में प्रार्थना पत्रों पर कार्रवाई के लिए टीम लगी हुई थी। साइबर सेल प्रभारी वैभव मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने संबंधित कंपनी/मर्चेंट को त्वरित रुप से मेल और पत्राचार कर एवं दूरभाष पर संपर्क कर अवैध ट्रांजेक्शन रोकने एवं ट्रांजेक्शन की जानकारी प्रदान करने संबंधी प्रक्रिया पूर्ण की एवं आवश्यक कार्रवाई की गई। इसके फलस्वरुप छह ऑफलाइन/आनलाइन आवेदक के प्राप्त प्रार्थाना पत्रों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 317693 रुपये खातेे में वापस कराए गए। गया। मेहनत की क पुन: प्राप्त होने पर आवेदकों द्वारा साइबर कार्यालय उपस्थित होकर समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया। एसपी ने बताया कि साइबर ठगों द्वारा लोगों को फोन और ई-मेल करके किसी को लाटरी लगने का मैसेज, किसी को फोन करके उसका बैंक अकाउंट हैक होने और कार्ड बंद होने का डर दिखाकर जानकारी कर लेते हैं। किसी को एनीडेस्क एप डाउनलोड करवाकर ठगी का शिकार बना लेते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghazipur News: अपराधियों के जेब से साइबर सेल ने 3 लाख निकलवाए #GhazipurNews #CyberCrime #GhazipurCrime #Ghazipur #SubahSamachar