Ambala News: वर्ली आर्ट में रामपुर सरसेहड़ी स्कूल की अनुष्का प्रथम
अंबाला सिटी। पीकेआर जैन वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में जिला स्तरीय बालिका ऑन द स्पॉट आर्ट एंड ड्राइंग प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें कक्षा 9 से 12 की छात्राओं ने भाग लिया। वर्ली आर्ट में प्रथम स्थान अनुष्का रामपुर सरसेहड़ी, द्वितीय कीर्ति काठे माजरा, तृतीय हरमन रंगिया मंडी, सांत्वना पुरस्कार गुरविंद्र कौर रायवाली को मिला। कैलीग्राफी में प्रथम स्थान सबीना प्रेम नगर, द्वितीय लक्षिता बड़ी बस्सी, तृतीय प्रियम कुमारी टुंडला, सांत्वना पुरस्कार अंजली नरायणगढ़, फ्रीहैंड में नंदिनी बड़ी बस्सी, द्वितीय राधिका शाहपुर, तृतीय नंदिनी जटवाड़ व सांत्वना पुरस्कार मैन ब्रांच, डूडलिंग में प्रथम हर्षदीप जनसुई, द्वितीय राजविंद्र कौर जलबेड़ा, तृतीय सिमरन बड़ी बस्सी, सांत्वना पुरस्कार अंकिता मैन ब्रांच को मिला। इसी तरह मंडन आर्ट में प्रथम जाह्नवी बड़ी बस्सी, द्वितीय कंगना ज्योली, तृतीय जैस्मीन जनसुई और स्टिपलिंग आर्ट में महक पंचाल नहौनी प्रथम, द्वितीय वंशिका रामपुर सरसेहड़ी, तृतीय वंशिका अकबरपुर, सांत्वना पुरस्कार वंशिका रायवाली को मिला। इन सभी प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार विजेताओं को क्रमशः 3100, 2100, 1100 व 500 रुपये की राशि व प्रमाण पत्र जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा की ओर से प्रदान किए गए।कार्यक्रम में मुख्यातिथि जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा रहे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ज्योति सभरवाल, डीपीसी प्रमोद राणा, डिप्टी डीईओ अशोक राणा व डीएमएस सुशील अरोड़ा उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ. शिवा अग्रवाल, मनदीप सिंह, शिव प्रकाश, कर्मवीर, संदीप और राजीव रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 01:50 IST
Ambala News: वर्ली आर्ट में रामपुर सरसेहड़ी स्कूल की अनुष्का प्रथम #CustomersPreferringLightweightGoldAndDiamondJewellery #SubahSamachar
