Ambala News: सोने और डायमंड के हल्के वजन के गहने पसंद कर रहे ग्राहक

अंबाला सिटी। शादी के सीजन में बाजार गुलजार है। खास तौर पर दुल्हन की ओर से शादी के लिए गहनों की खरीद की जा रही है। इस बार ग्राहक कम वजन के हल्के गहनों को पसंद कर रहे हैं। ग्राहक न केवल शादी के लिए सोने के गहनों की खरीदारी कर रहे हैं, बल्कि रेट बढ़ने पर सोने में निवेश करने के लिए भी गहने खरीद रहे हैं। दिसंबर के मध्य में फिर से बाजार में रौनक बढ़ेगी। यह सीजन फरवरी माह तक चलेगा। ग्राहकों को मुंबई, गुजरात, बीकानेर, दक्षिण के तमिलनाडु की कारीगरी के गहने खूब भा रहे हैं। शहर के कालका चौक पर एसएस ज्वेलर्स शोरूम संचालक सचिन अग्रवाल ने बताया कि सोने के रेट बढ़ने से ग्राहक कम वजन वाले हल्के गहने पसंद कर रहे हैं। ग्राहकों में सोने, डायमंड और डायमंड पोलकी गहनों की मांग है। सोने में टेंपल और एंटी ज्वैलरी भी बिक रही है। मार्केट में उत्तर भारत के हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब सहित अन्य जगहों से ग्राहक खरीददारी के लिए पहुंचते हैं। रेट बढ़ने से अभी लोगों का सोने के गहने लेने में ज्यादा रुझान आया है। ब्राइडल में एंटी, कुंदन गहनों की मांग है। यह गहने राजस्थान के बीकानेर, गुजरात के अहमदाबाद, मुंबई, साउथ में तमिलनाडु से आती है। संवादग्राहक शादी के सीजन में खरीद रहे यह गहने गहनों की मार्केट में वैसे तो हर प्रकार के गहनों की मांग है, लेकिन अभी शादी का सीजन चलने से ग्राहक पैडल, टॉपस, किट्टी, चूड़ियां, हार, झूमके, अंगूठी, कड़े सहित, लंबे हार वाले गहने अन्य शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 02:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ambala News: सोने और डायमंड के हल्के वजन के गहने पसंद कर रहे ग्राहक #CustomersPreferringLightweightGoldAndDiamondJewellery #SubahSamachar