Demonetisation: नोटबंदी के बावजूद मुद्रा का चलन छह साल में दोगुना, देश में 32.42 लाख करोड़ की करेंसी मौजूद

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को नोटबंदी पर सरकार के फैसले को बरकरार रखा है। हालांकि सरकार के आंकड़े ही बताते हैं कि 2016 के नवंबर महीने में हुई नोटबंदी का देश में चलन में मौजूद मुद्रा (सीआईसी) पर कोई स्पष्ट प्रभाव नहीं पड़ा। यह फैसला उन लक्ष्यों को बहुत हद तक नहीं हासिल कर सका जिसके कारण इसे लिया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर 2016 को 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी। सरकार की ओर से अभूतपूर्व फैसले का एक मुख्य उद्देश्य डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना और काले धन के प्रवाह पर अंकुश लगाना बताया गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 15:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Demonetisation: नोटबंदी के बावजूद मुद्रा का चलन छह साल में दोगुना, देश में 32.42 लाख करोड़ की करेंसी मौजूद #PersonalFinance #BusinessDiary #National #Demonetisation #500-1000Notes #SubahSamachar