Nainital News: नैनीताल में कर्फ्यू सा माहौल, चिंतित दिखे लोग

नैनीताल। नैनीताल में सांप्रदायिक तनाव के बाद कर्फ्यू सा माहौल बना रहा। माहौल बिगड़न से शहरवासी घरों में चिंतित रहे। पूरे दिन बाजार बंद होने के साथ ही नौकायन और रिक्शा संचालन भी ठप रहा। खाली सड़कों के बीच चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर आई या प्रदर्शनकारी।नैनीताल में बालिका के साथ दुष्कर्म के बाद शहर में सुबह से ही व्यापारियों ने दुकानें और रेस्टोरेंट बंद करा दिए। रिक्शा संचालन भी ठप रहा। इस वजह से स्थानीय लोगों समेत पर्यटकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पूरे दिन पर्यटक खाने और अन्य सामान के लिए भटकते रहे। लोगों ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि शहर में फिर से लॉकडाउन या कर्फ्यू लग गया है। पूरे दिन एडीएम फिंचा राम चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एसडीएम नवाजिश खलिक, एसपी डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ प्रमोद साह, सुमित पांडे शहर में गश्त करते रहे।हंगामे के बाद नैनीताल बाजार बंद हो गया था। हमें कहीं कोई सामान नहीं मिला। माहौल बिगड़ता देख वापस जा रहे हैं। -गीता, अहमदाबादनैनीताल में दुकानें बंद होने और रिक्शा, टैक्सी नहीं मिलने से परेशानी हुई। इंजॉय करने के लिए आए थे, लेकिन यहां निराशा हाथ लगी है। विजय, दिल्लीनैनीताल की हसीन वादियां देखने आए थे, लेकिन यहां माहौल बिगड़ने से कहीं नहीं घूम पाए। पहली बार नैनीताल घूमने आए थे, मगर अरमान धरे रह गए। - अशोक मान, दिल्लीरात को हंगामे के बाद मॉलरोड और बाजार में दुकानें बंद रहीं। इससे खाना भी नहीं मिल पाया। हालात गंभीर देखकर वापस जा रहे हैं। -निखिल, गाजियाबाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 02, 2025, 03:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nainital News: नैनीताल में कर्फ्यू सा माहौल, चिंतित दिखे लोग #CurfewLikeAtmosphereInNainital #PeopleLookedWorried #SubahSamachar