Almora News: जीजीआईसी और जीजीआईसी उभ्याड़ी में मनाया गया प्रतिभा दिवस
द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। जीजीआईसी द्वाराहाट और जीजीआईसी उभ्याड़ी में नव वर्ष की थीम पर प्रतिभा दिवस मनाया गया। छठी, सातवीं और आठवीं के छात्रों ने सुंदर आकर्षक ग्रीटिंग कार्ड बनाए। दीवार पत्रिका में ग्रीटिंग कार्ड का प्रदर्शन किया गया। प्रधानाचार्या तनुजा जोशी ने छात्राओं को 2022 से सीख लेते हुए 2023 में प्रगति पथ पर आगे बढ़ने का आह्वान किया। वहां पर बीईओ डीएल आर्या, सोनिका नेगी, लता अधिकारी, नीलम सैनी, सुनीता त्रिपाठी, मीना मेहरा, माया मेहरा आदि थीं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Dec 31, 2022, 23:49 IST
 
Read More:
                                                                    Dwarahat
                                                                 Almora News: जीजीआईसी और जीजीआईसी उभ्याड़ी में मनाया गया प्रतिभा दिवस #Dwarahat #SubahSamachar
