CUET Exam 2023: तीन घंटे पहले मिली केंद्र की जानकारी, छूट गई परीक्षा, एनटीए से शिकायत

केंद्रीय विश्वविद्यालय योग्यता परीक्षा में गड़बड़ियों से अभ्यर्थी परेशान हैं। कहीं प्रवेश पत्र में गड़बड़ी मिल रही है। कहीं परीक्षा केंद्र पर सर्वर की सुस्त गति अभ्यर्थियों को परेशान कर रही है। गड़बड़ियों के कारण बृहस्पतिवार को कई अभ्यर्थियों की परीक्षा ही छूट गई। यह भी पढ़ें-Varanasi development authority:रिंग रोड पर बसेगा ग्रेटर बनारस, क्या है सीएम शहरी विस्तारीकरण योजना गुरुवार को मंडुवाडीह की रहने वाली एक अभ्यर्थी को तीन घंटे पहले परीक्षा केंद्र की जानकारी मिली तो वह परेशान हो उठीं। एनटीए की ओर से जारी प्रवेश पत्र में अभ्यर्थी का परीक्षा केंद्र प्रयागराज था। सवा सौ किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में ही उन्हें तीन घंटे से अधिक का समय लग जाएगा। अभ्यर्थी ने इसकी सूचना मेल के जरिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को दी, लेकिन देर शाम तक समाधान नहीं हो सका था। अभ्यर्थी ने बताया कि इसके पहले वाले स्लॉट में 19 मई को परीक्षा केंद्र पर परेशान होना पड़ा था। सर्वर सुस्त होने के कारण बायोमेट्रिक हाजिरी में लंबा समय लग रहा था। इसके कारण निर्धारित समय से डेढ़ घंटा अधिक लगा। बताया कि वह अकेली नहीं है ऐसे कई अभ्यर्थी हैं जिनको तीन घंटे पहले परीक्षा केंद्र की जानकारी मिली है। जिनका शहर में है वह तो ठीक है, लेकिन शहर से बाहर प्रवेश परीक्षा केंद्र वाले अभ्यर्थियों के पास परीक्षा छोड़ने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 26, 2023, 10:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




CUET Exam 2023: तीन घंटे पहले मिली केंद्र की जानकारी, छूट गई परीक्षा, एनटीए से शिकायत #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #VaranasiNewsLiveToday #VaranasiLatestNews #VaranasiTopNews #TodayVaranasiLiveNews #CuetExam2023 #CuetExamDate2023 #SubahSamachar