Trump On Cuba: 'क्यूबा सरकार गिरने के कगार पर', वेनेजुएला से तेल-पैसे की सप्लाई रुकने से ट्रंप उत्साहित
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि 'क्यूबा बहुत जल्दी असफल होने वाला है।' उन्होंने यह बयान इसलिए दिया क्योंकि वेनेजुएला- जो क्यूबा को तेल और धन देता था- अब मदद नहीं कर रहा है। जनवरी की शुरुआत में अमेरिका ने वेनेजुएला में एक सैन्य अभियान चलाया और वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को एक ऑपरेशन में पकड़ लिया। ट्रंप का कहना है कि इसके बाद वेनेजुएला अब क्यूबा को तेल और पैसा नहीं भेज रहा है- और यही क्यूबा की अर्थव्यवस्था का बड़ा सहारा था। उन्होंने कहा कि क्यूबा 'असल में एक ऐसा देश है जो लगभग फेल होने वाला है।' यह भी पढ़ें - Immigration: ट्रंप प्रशासन की प्रवासन नीति को लगा झटका, मिनेसोटा में पिता-पुत्र के निर्वासन पर जज ने लगाई रोक अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया और आलोचना संयुक्त राष्ट्र (यूएन)ने कहा कि वेनेजुएला में मादुरो की गिरफ्तारी अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन थी। मानवाधिकार विशेषज्ञों ने ट्रंप की प्रतिक्रिया को साम्राज्यवाद जैसा बताया और कहा कि अमेरिका मुख्य रूप से तेल और सत्ता को नियंत्रित करने पर ध्यान दे रहा है। क्यूबा के राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका के पास क्यूबा के साथ कोई नैतिक अधिकार नहीं है कि वह उसे किसी समझौते के लिए मजबूर करे। (ये खबर अपडेट की जा रही है)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2026, 02:56 IST
Trump On Cuba: 'क्यूबा सरकार गिरने के कगार पर', वेनेजुएला से तेल-पैसे की सप्लाई रुकने से ट्रंप उत्साहित #World #International #DonaldTrump #UsMilitaryAction #CubanGovt #Venezuela #NicolasMaduro #CubanGovtIsReadyToFall #TopSupplier #SubahSamachar
