Mandi News: चंडीगढ़ से सरकाघाट चलेगी सीटीयू की बस

बलद्वाड़ा, सरकाघाट, भांबला के पूर्व सैनिकों ने जताया आभारसंवाद न्यूज एजेंसीबलद्वाड़ा (मंडी)। उपमंडल के बलद्वाड़ा, सरकाघाट, भांबला और जाहू क्षेत्र के पूर्व सैनिकों की लंबे समय से चली आ रही बस सेवा की मांग आखिरकार पूरी हो गई है। चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) ने सरकाघाट के लिए नई बस सेवा शुरू कर दी है। इससे क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिली है।संयुक्त मोर्चा ऑफ एक्स-सर्विसमैन (जेसीओ एवं ओआर) हिमाचल प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष कैप्टन (सेवानिवृत्त) जगदीश वर्मा, मीडिया प्रभारी नायब सूबेदार (सेवानिवृत्त) अमृतलाल और कैप्टन कुमार सिंह गुलेरिया ने बताया कि वर्ष 2024 में सीटीयू निदेशक को पत्र लिखकर इस बस की मांग की गई थी। पूर्व सैनिकों का कहना है कि उन्हें और उनके परिवारों को मेडिकल सुविधा, पेंशन संबंधी कार्यों और अदालत के मामलों के लिए अक्सर चंडीगढ़ जाना पड़ता है। नई शुरू हुई बस सुबह 5:30 बजे चंडीगढ़ से रवाना होकर फोरलेन, घुमारवीं और बलद्वाड़ा होते हुए 10:30 बजे सरकाघाट पहुंचेगी। एक घंटे रुकने के बाद यह बस 11:30 बजे वापस चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी। जगदीश वर्मा ने इस निर्णय के लिए चंडीगढ़ सीटीयू निदेशक का धन्यवाद व्यक्त किया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 15:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: चंडीगढ़ से सरकाघाट चलेगी सीटीयू की बस #CTUBusWillRunFromChandigarhToSarkaghat #SubahSamachar