CSBC Bihar Job: बिहार में 4128 पदों के लिए बंद होने वाली है आवेदन विंडो, 12वीं पास इस तारीख से पहले भरें फॉर्म
CSBC Prohibition Constable: केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड (CSBC), बिहार, मद्यनिषेध कांस्टेबल, जेल वार्डर और मोबाइल स्क्वायड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो जल्द ही बंद कर देगा। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 5 नवंबर, 2025 तक csbc.bihar.gov.in पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य बिहार में कुल 4128 रिक्त पदों को भरना है। इनमें मद्य निषेध सिपाही के 1603 पद, चलंत दस्ता सिपाही के 2417 पद, और कक्षपाल के 108 पद शामिल हैं। इतनी होनी चाहिए आयु बिहार में मद्य निषेध सिपाही, चलंत दस्ता सिपाही और कक्षपाल पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 12वीं पास या समकक्ष योग्यता होना आवश्यक है। आयु सीमा की बात करें तो मद्य निषेध सिपाही और चलंत दस्ता सिपाही दोनों पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष निर्धारित की गई है। कक्षपाल पद के लिए भी यही आयुसीमा लागू है। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार ऊपरी आयुसीमा में छूट दी जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 09:20 IST
CSBC Bihar Job: बिहार में 4128 पदों के लिए बंद होने वाली है आवेदन विंडो, 12वीं पास इस तारीख से पहले भरें फॉर्म #GovernmentJobs #National #CsbcBihar #SubahSamachar
