Gwalior News: विजयपुर उपचुनाव विवाद, कांग्रेस विधायक के निर्वाचन शून्य करने के मामले में होगी सुनवाई
मध्यप्रदेश विजयपुर विधानसभा उपचुनाव परिणाम से जुड़े विवाद मामले में 08 दिसम्बर को अहम सुनवाई ग्वालियर हाइकोर्ट में होने जा रही है। श्योपुर जिले के तत्कालीन कलेक्टर किशोर कान्याल और तत्कालीन SDM मनोज गढ़वाल की 08 दिसंबर को हाईकोर्ट में गवाही होगी। पूर्व मंत्री रामनिवास रावत द्वारा विजयपुर से कांग्रेस विधायक मुकेश मलहोत्रा के निर्वाचन को शून्य घोषित करने को लेकर हाइकोर्ट में दायर चुनाव याचिका में यह गवाही होगी। दरअसल साल 2024 के विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की ओर से मंत्री रामनिवास रावत और कांग्रेस की तरफ से मुकेश मल्होत्रा को प्रत्याशी बनाया गया था। चुनाव परिणाम घोषित हुए तो कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को विजयपुर विधानसभा से विधायक निर्वाचित किया गया। हार के बाद पूर्व मंत्री रामनिवास रावत ने ग्वालियर हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दायर करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा ने चुनावी नामांकन दाखिल करते समय अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी छुपाई थी। ये भी पढ़ें-मुरैना में आरोपी को पकड़ने गई ग्वालियर पुलिस पर हमला, आरोपियों ने पुलिस को मारी गोली, आरक्षक घायल इस मामले में क्रॉस एग्जामिनेशन के साथ ही सुनवाई हाई कोर्ट में जारी है। ऐसे में अब ग्वालियर हाई कोर्ट ने विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर यानी की तत्कालीन कलेक्टर किशोर कान्याल और चुनाव अधिकारी तत्कालीन एसडीएम मनोज गढ़वाल को 8 दिसंबर को गवाही के लिए तलब किया है। इसके बाद न्यायालय की आगे की कार्रवाई तेज होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 08:03 IST
Gwalior News: विजयपुर उपचुनाव विवाद, कांग्रेस विधायक के निर्वाचन शून्य करने के मामले में होगी सुनवाई #CityStates #Gwalior #MadhyaPradesh #VijaypurBy-election #GwaliorHighCourt #ElectionPetition #NominationDispute #CriminalRecord #CollectorKishorKanyal #SubahSamachar
