CRPF: बिहार में चुनाव खत्म होते ही सीआरपीएफ जवानों को मिली ऐसी ट्रेन, शौचालयों में टैप नहीं; कोच की हालत दयनीय
बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गया है। लगभग 12 सौ से अधिक केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की कंपनियों को चुनावी ड्यूटी पर भेजा गया था। इनमें अकेले सीआरपीएफ की पांच सौ ज्यादा कंपनी, चुनावी ड्यूटी पर तैनात थी। अब कंपनियों को इनकी मूल बटालियन या तैनाती के पहले वाले स्थान पर भेजा रहा है। सीआरपीएफ की कंपनियां, जब 'गया' स्टेशन से ट्रेन में सवार हुई तो गाड़ी के कई कोचों की हालत देखकर जवान और अधिकारी दंग रह गए। कई कोच ऐसे थे, जिनकी साफ सफाई लंबे समय से नहीं हुई थी। शौचालयों में पानी की सुविधा नहीं थी। पानी के टैप टूटे हुए पड़े थे। इस बाबत सीआरपीएफ अधिकारी ने गया रेलवे स्टेशन के मैनेजर को लिखित शिकायत दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 13:58 IST
CRPF: बिहार में चुनाव खत्म होते ही सीआरपीएफ जवानों को मिली ऐसी ट्रेन, शौचालयों में टैप नहीं; कोच की हालत दयनीय #IndiaNews #National #CrpfTrainCondition #CrpfPersonnel #BiharAssemblyElection2025 #BiharElection2025 #CrpfDuty #SpecialReport #NewsAndUpdates #NewsInHindi #SubahSamachar
