'2026 नक्सल मुक्त भारत': बस्तर में CRPF DG की बड़ी बैठक, नक्सल प्रभावित अन्य राज्यों के अफसर भी शामिल
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त करने की बात के चलते लालबाग स्थित कोओडिनेशन सेंटर में शनिवार की सुबह सीआरपीएफ डीजी समेत देशभर के नक्सल प्रभावित राज्यों के सीआरपीएफ अधिकारी बस्तर पहुंचे, जहां नक्सल समस्या को लेकर बैठक आयोजित की। इस महत्वपूर्ण बैठक को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। इस बैठक के माध्यम से नक्सल पर महत्वपूर्ण चर्चा होने की बात कही जा रही है। बता दें कि जगदलपुर में शनिवार की सुबह बड़ी बैठक शुरू की गई। इस बैठक में सीआरपीएफ डीजी जीपी सिंह की अध्यक्षता में बैठक की जा रही है। इस बैठक में डीजीपी छत्तीसगढ़ एडी गौतम, एडीजी इंटेलीजेंस विवेकानंद सिन्हा सहित सारे वरिष्ठ पुलिस अफसरों की मौजूदगी देखी गई है। इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने के लिए देशभर के नक्सल प्रभावित राज्यों के सीआरपीएफ अधिकारी शामिल हुए हैं। जगदलपुर के लालबाग स्थित पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर में बैठक हो रही है। बैठक के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। नक्सल मामले के साथ ही ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में सीआरपीएफ जवानों के अलावा अन्य बटालियन के जवानों के द्वारा आत्महत्या करने की संख्या भी बढ़ती जा रही है, जिसे रोकने या फिर जवानों से चर्चा करने बड़े आला अधिकारियों की टीम जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 12:09 IST
'2026 नक्सल मुक्त भारत': बस्तर में CRPF DG की बड़ी बैठक, नक्सल प्रभावित अन्य राज्यों के अफसर भी शामिल #CityStates #Jagdalpur #JagdalpurNews #AmitShah #Chhattisgarh #CgNews #SubahSamachar