Kullu News: रोहतांग में घटी भीड़, अब ग्रांफू-बारालाचा पहुंच रहे पर्यटक

शनिवार को सिर्फ 96 वाहन ही परमिट लेकर पहुंचे रोहतांग दर्रा फोर-बाई-फोर वाहनों को ही है रोहतांग दर्रा जाने की अनुमतिसंवाद न्यूज एजेंसी मनाली। रोहतांग दर्रा के लिए सिर्फ फोर-बाई-फोर वाहन ले जाने के प्रशासनिक आदेश के बाद पर्यटकों की संख्या में कमी आई है। बर्फ देखने के लिए हजारों पर्यटक रोहतांग के बजाय अब ग्रांफू और बारालाचा दर्रे का रुख कर रहे हैं। रोजाना इन पर्यटन स्थलों में 1,000 से अधिक गाड़ियां पहुंच रही हैं, जबकि रोहतांग में 100 वाहन भी नहीं पहुंच पा रहे। शनिवार को मात्र 96 वाहन ही रोहतांग पहुंचे। प्रशासन ने रोहतांग दर्रा दस दिसंबर तक खुला रखने का फैसला लिया है, लेकिन पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए गुलाबा से आगे सिर्फ फोर-बाई-फोर वाहन ही भेजे जा रहे हैं। इस वजह से पर्यटक रोहतांग के बजाय लाहौल घाटी का रुख कर रहे हैं। ग्रांफू और बारालाचा में रोज पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है, जबकि रोहतांग में सन्नाटा पसरा हुआ है। रोहतांग सड़क पर जगह-जगह ब्लैक आइस जमने के कारण प्रशासन कोई रिस्क नहीं लेना चाहता। इसी को देखते हुए साधारण वाहन रोहतांग नहीं भेजे जा रहे। पर्यटन कारोबारी रत्न, सुनील ने कहा कि ग्रांफू और बारालाचा में पर्यटकों की ठीकठाक भीड़ जुट रही है। पर्यटक बर्फ में मस्ती करने के लिए इन पर्यटन स्थलों में पहुंच रहे हैं। दूसरी ओर टैक्सी चालक अभि ठाकुर का कहना है कि सिर्फ फोर-बाई-फोर वाहन की अनुमति होने से पर्यटक रोहतांग नहीं जा रहे। रोहतांग जाने वाले पर्यटकों की संख्या में काफी कमी दर्ज की जा रही है। पर्यटन विभाग की ऑनलाइन साइट के अनुसार शनिवार को सिर्फ 96 वाहनों में पर्यटक रोहतांग गए। बॉक्स पर्यटन कारोबारियों काे बर्फबारी का इंतजार प्रदेश में दो माह से बारिश न होने के कारण पर्यटन कारोबारी भी परेशान हैं। वे बर्फ का इंतजार कर रहे हैं, ताकि बर्फ देखने की चाह में सैलानी भी कुल्लू-मनाली का रुख करें। बर्फबारी होने के बाद पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। बॉक्सलगातार बढ़ रहे पर्यटक बाहरी राज्यों से रोजाना 500 से 700 पर्यटक वाहन मनाली पहुंच रहे हैं। वीकेंड पर यह संख्या 1,000 तक पहुंच रहा है। इसके चलते मनाली के होटलों में ऑक्यूपेंसी 60 से 70 प्रतिशत पहुंचने लगी है। पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि क्रिसमस के आसपास पहाड़ों पर बर्फबारी होगी। लाहौलकेकोसरकेसमीपनालाजमकरठोसबर्फमेंतबदीलहोगयाहै।-वीडीओग्रैब

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 18:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: रोहतांग में घटी भीड़, अब ग्रांफू-बारालाचा पहुंच रहे पर्यटक #CrowdsHaveReducedInRohtang #TouristsAreNowReachingGramphoo-Baralacha. #SubahSamachar