Bhadohi News: नए साल के स्वागत में सैलानियों से भरा कोना-कोना

सीतामढ़ी। नव वर्ष के प्रथम दिन धार्मिक एवं पर्यटन स्थल सीतामढ़ी में श्रद्धालुओं और शैलानियों का सैलाब उमड़ पड़ा। रंग बिरंगे परिधानों में सजे धजे लोगों से सीतामढ़ी का कोना-कोना भरा रहा। सुबह से ही लोगों का आना शुरू हुआ तो शाम तक जारी रहा। दोपहर बाद हल्की धूप निकली तो भीड़ तेजी से बढ़ने लगी। ठंड के बाद भी लोगों ने नये वर्ष का उत्साह के साथ स्वागत किया और मस्ती की। श्री सीता समाहित स्थल मंदिर, बड़े हनुमान जी मंदिर, शिव मंदिर, पार्किंग स्थल, महर्षि वाल्मीकि आश्रम, सहित गंगा तट का भारी भरकम एरिया लोगों से भरा रहा। जिला प्रशासन को भी इतनी अधिक भीड़ जुटने का अंदाजा नहीं था। हालांकि चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गयी थी। जगह-जगह बैरियर लगा देने से ट्रैफिक व्यवस्था कंट्रोल रही, लेकिन हजारों निजी वाहनों आए लोगों ने खेतों में वाहनों की पार्किंग की। अनुमान के मुताबिक 70 से 80 हजार श्रद्धालुओं और शैलानियों की भीड़ सीतामढ़ी में पहुंची। गंगा में बड़ी संख्या में स्नानार्थियों ने डुबकी लगा कर मंदिरों में दर्शन पूजन किया। गंगा पार मिर्जापुर जनपद से इतने अधिक लोग आए। जिससे पीपा पुल पर घंटे भर से अधिक समय तक जाम लग गया। लोगों ने विभिन्न मंदिरों में दर्शन पूजन कर नए वर्ष का स्वागत किया। अत्यधिक भीड़ युवा युवतियों और टीन एजर्स की रही। लोगों ने अपने-अपने तरीके से नए वर्ष का आनंद उठाया।सीतामढ़ी। नव वर्ष की प्रथम दिन सीतामढ़ी में धन वर्षा हुई। ठंड के बावजूद नए वर्ष का जश्न मनाने के लिए सीतामढ़ी में लोगों का सैलाब उमड़ा पड़ा। लोगों के अनुसार लव कुश जन्म मौसम नवमी मेले की भीड़ से भी अधिक लोग सीतामढ़ी में पहुंचे। खास बात यह है कि पूर्वांचल सहित देश की विभिन्न प्रांतों से भी लोग सीतामढ़ी में नए वर्ष का स्वागत करने के लिए पहुंचे। ऐसा पहली बार देखा गया कि पहली जनवरी को इतनी अधिक भीड़ हुई। लोगों ने नए वर्ष का जश्न मनाते हुए जमकर खरीदारी की। जिससे दुकानदारों और व्यापारियों की बल्ले-बल्ले रही। रंग बिरंगी दुकानें चाय, नाश्ता होटल और रेस्टुरेंट में पूरे दिन भीड़ लगी रही।सीतामढ़ी। गंगा की रेत पर लिट्टी बाटी चोखा के साथ डांस और गीत गाने के साथ युवाओं ने नव वर्ष का स्वागत किया। जगह-जगह व्यंजनों के स्टाल लगे थे। महिलाओं की अधिक भीड़ चाट की दुकानों पर रही। इसी तरह नव युगल जोड़ों ने होटल और रेस्टोरेंट में जाकर चाय पानी और भोजन का आनंद उठाया। टीन एजर्स और युवाओं ने जगह-जगह सेल्फी ली और रील बनाते देखे गए। हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने गंगा में नौकायन पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिससे स्थानीय मालियों को मायूस होना पड़ा। भीड़ अधिक होने के कारण चैन स्नैचिंग की शिकायतें भी आयी।ज्ञानपुर/गोपीगंज। इसके अलावा जिले के प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। ज्ञानपुर के हरिहरनाथ बाबा मंदिर के अलावा गोपीगंज में बाबा बड़े शिव धाम, सेमराधनाथ धाम, रामपुर घाट सहित अन्य प्रमुख जगहों पर लोगों ने अपने-अपने तरीके से नव वर्ष का आनंद हुआ। ज्ञानपुर में हरिहरनाथ मंदिर में बाबा का श्रृंगार कर विधिवत अराधना की गई। इस दौरान धार्मिक स्थलों पर धार्मिक अनुष्ठान के साथ भजन कीर्तन सुंदर कांड पाठ का हुआ। बरगदा हनुमान मंदिर मेंभव्य शृंगार किया गया।------

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhadohi News: नए साल के स्वागत में सैलानियों से भरा कोना-कोना #CrowdOfTouristsInSitamarhi #SubahSamachar