Sirsa: सेवादारों से नहीं हुआ कंट्रोल तो डेरामुखी ने संभाला मोर्चा, लचर व्यवस्था पर हुआ नाराज

डेरा सच्चा सौदा के दूसरे गद्दीनशीन संत शाह सहनाम महाराज के जन्मदिवस पर भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान सिरसा में मुख्य कार्यक्रम हुआ, जबकि डेरामुखी गुरमीत सिंह यूपी के बरनावा डेरा से लाइव जुड़े। कार्यक्रम में आते ही डेरामुखी के सामने कुछ अव्यवस्थाएं सामने आईं। कभी स्क्रीन को लेकर कनेक्टिविटी की दिक्कत आई तो कभी अनुयायियों के पहुंचने की सूचना नहीं मिली। ऐसे में डेरामुखी सेवादारों पर नाराज हुए और व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। डेरामुखी को स्वयं प्रबंधन मंच से ही संभाला पड़ा। डेरामुखी के चेहरे पर कभी गुस्सा नजर आया तो कभी चिंता की लकीरें। डेरा में सुबह 11 बजे भंडारे की शुरुआत की जानी थी, लेकिन करीब दो घंटे की देरी से डेरामुखी गुरमीत सिंह मंच पर पहुंचे। मंच पर आते ही पहले राजस्थानी संगीत और एक अन्य प्रस्तुति दी गई। इसके बाद डेरामुखी ने माइक संभाला और सभी जगहों से लाइव जुड़े अनुयायियों की अपडेट लेनी शुरू की। सबसे पहले सिरसा डेरा को लेकर बातचीत हुई। इस दौरान तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा। डेरामुखी जिस विषय पर बात कर रहे थे, स्क्रीन पर सेवादार वे दृश्य नहीं दिखा पाए। ऐसे में डेरामुखी नाराज हुए और सेवादारों को आदेश दिए कि इसे सुधारें। इसके अलावा डेरा अनुयायियों की संख्या को लेकर भी डेरामुखी लगातार अपडेट मांगते रहे और सिरसा वालों को आदेश दिए कि तुरंत सूचना उपलब्ध करवाएं। डेरामुखी बोले- 800 एकड़ में हैं अनुयायी, एक एकड़ की क्षमता 14 हजार सिरसा में लाइव सीन दिखाए जाने पर डेरामुखी एक-एक कर जगह पहचानते रहे और स्वयं आकलन करते नजर आए कि इस जगह पर इतने अनुयायियों के बैठने की क्षमता है। डेरामुखी ने कहा कि एक एकड़ जगह में करीब 12 से 14 हजार अनुयायी बैठ सकते हैं। इस प्रकार करीब 800 एकड़ में लाखों अनुयायी पहुंच चुके हैं। डेरामुखी ने की भंडारे की शुरुआत, कोई बड़ा नेता सिरसा में नहीं पहुुंचा डेरामुखी गुरमीत सिंह ने बर्फी खाकर प्रसाद वितरण और भंडारे की शुरुआत करवाई। इस दौरान उन्होंने सभी को शुभकामनाएं भी दीं। सिरसा डेरा में कोई बड़ा नेता नहीं पहुंचा, लेकिन कार्यक्रम शुरू होने से एक दिन पहले कई नेताओं ने डेरामुखी से लाइव बातचीत की थी और हाजिरी लगाई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2023, 00:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sirsa: सेवादारों से नहीं हुआ कंट्रोल तो डेरामुखी ने संभाला मोर्चा, लचर व्यवस्था पर हुआ नाराज #CityStates #Sirsa #Haryana #HaryanaNews #RamRahim #DeraSachaSauda #SubahSamachar