Delhi : नव वर्ष के स्वागत के लिए उमड़ा हुजूम, ट्रैफिक पुलिस के इंतजाम ध्वस्त

नववर्ष का जश्न मनाने राजधानी की सड़कों पर लोगों के हुजूम ने जिम्मेदार विभागों की सारी व्यवस्थाओं को धराशायी कर दिया।साल का पहला दिन और रविवार की छुट्टी के कारण लोग परिवार के साथ घरों से बाहर निकले और खूब मौजमस्ती की। इंडिया गेट परिसर और आसपास की सड़कों पर भीड़ नजर आई। इससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित रही। जगह-जगह जाम लगा रहा। कनाॅट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर और बंगला साहिब गुरुद्वारे में अंदर जाने के लिए लोग घंटों लाइन में लगे रहे। कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने मत्था टेका और सफलता व सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की। कनाट प्लेस सर्कल से लेकर इंडिया गेट तक मेले जैसा माहौल नजर आया। सड़कों पर लोग पैदल घूमते रहे। बड़ों के साथ छोटे बच्चे भी हाथों में गुब्बारे लिए नजर आए। इंडिया गेट पर लोगों ने चाट का लुत्फ उठाया तो कर्तव्य पथ पर पैदल घूमे और धूप में घंटों बैठकर समय बिताया। इधर, चिड़ियाघर के टिकट काउंटर पर भी भीड़ थी। कनाट प्लेस सर्कल में भी पैदल लोगों और वाहनों की संख्या ज्यादा होने से सारा दिन जाम लगा रहा। बस स्टैंड पर खड़े होने की जगह नहीं थी। हालात खराब होने पर यातायात पुलिस को इंडिया गेट से कनाट प्लेस जाने वाले विभिन्न रास्तों पर बेरीकेड लगाकर मार्ग को बंद भी करना पड़ा। फिर भी पुलिस की जाम से निपटने की हर कोशिश नाकाम रही। कोरोना के कारण दो साल बाद मना जश्न साल 2021-22 में नए साल पर कोरोना के चलते सार्वजनिक स्थलों पर एकत्रित होने की पाबंदी थी। दोनों साल अधिकतर लोगों ने बाहर निकलकर जश्न नहीं मनाया था। इस साल सरकार की तरफ से किसी प्रकार की पाबंदी नहीं है और कोरोना के मामले भी अभी दिल्ली में कम हैं, इसलिए बड़ी संख्या में लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए निकले। इंडिया गेट के आसपास काफी सजावट थी। कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। लोगों से खचाखच भरकर चलीं मेट्रो-बसें नए साल के पहले दिन मेट्रो और बसें खचाखच रहीं। सड़कों पर लोगों और वाहनों की हर तरफ भीड़ नजर आई। शाम तक आलम ऐसा हो गया कि मेट्रो और बसों में काफी मशक्कत के बाद प्रवेश का मौका मिला भी तो लोगों को खड़े रहकर सफर करना पड़ा। कई स्टेशनों पर बुजुर्ग और महिला यात्रियों को दूसरी मेट्रो या बस का इंतजार करना पड़ा। काफी जद्दोजहद के बाद यात्री टिकट काउंटर तक पहुंच सके। मेट्रो और बसों में रविवार को सामान्य से करीब चार गुना अधिक भीड़ रही। ब्लू लाइन पर राजीव चौक, मंडी हाउस, अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन और केंद्रीय सचिवालय समेत सभी प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ की वजह से टिकट काउंटर तक पहुंचने के लिए भी लाइन में इंतजार करना पड़ा। कई स्टेशनों पर लगेज के साथ यात्री दिखे। केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि काउंटर के पहले भी यात्रियों के बीच पहले पहुंचने की होड़ दिखी। शाम तक इतनी अधिक भीड़ हो गई कि सड़कों पर जाम लग गया। ऑटो चालकों ने वसूला अधिक किराया भीड़ को देखते हुए कुछ लोगों ने ऑटो का सहारा लिया। यात्रियों की संख्या और जाम को देखकर ऑटो में सफर करने वालों से भी अधिक किराया वसूला गया। शाम को भीड़ इतनी अधिक बढ़ गई कि गंतव्य तक पहुंचने के लिए लोगों को डेढ़ गुना से अधिक समय लगा। बसों में लोगों को नहीं मिली जगह कनॉट प्लेस, इंडिया गेट सहित सभी ऐतिहासिक स्थलों पर लोगों का भारी जमावड़ा रहा। भीड़ अधिक होने से सैकड़ों यात्री बसों का इंतजार करते भी दिखे। इनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्गों की संख्या अधिक थी। नववर्ष के जश्न में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे राजेंद्र नगर थाना इलाके में नए वर्ष के जश्न के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का मामला सामने आया है। नारे लगाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि, आवाज स्पष्ट सुनाई नहीं दे रही है। पुलिस ने इसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है, ताकि ये पता लग सके कि आरोपी क्या नारे लगा रहे हैं। राजेंद्र नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक भाजपा नेता ने गृहमंत्री अमित शाह को ट्वीट किया है कि कुछ लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 06:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi : नव वर्ष के स्वागत के लिए उमड़ा हुजूम, ट्रैफिक पुलिस के इंतजाम ध्वस्त #CityStates #Delhi #NewYearCelebration #SubahSamachar