Cristiano Ronaldo: संन्यास पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का बड़ा खुलासा, कहा- 2026 मेरा आखिरी वर्ल्ड कप होगा, जानें
फुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में शुमार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने साफ कर दिया है कि 2026 का फीफा विश्व कप उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा। 40 वर्षीय पुर्तगाली सुपरस्टार ने मंगलवार को एक सऊदी फोरम के दौरान वीडियो लिंक से बातचीत में कहा कि वे अब अपने करियर के अंतिम चरण में पहुंच चुके हैं। उनसे जब पूछा गया कि क्या 2026 उनका आखिरी विश्व कप होगा, तो जवाब में कहा, जीहां! बिल्कुल, तब मैं 41 साल का हो जाऊंगा और मुझे लगता है कि यही सही समय होगा।'
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 14:28 IST
Cristiano Ronaldo: संन्यास पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का बड़ा खुलासा, कहा- 2026 मेरा आखिरी वर्ल्ड कप होगा, जानें #Football #International #CristianoRonaldo #2026WorldCup #RonaldoRetirement #PortugalFootball #AlNassr #LastWorldCup #FootballLegend #Fifa2026 #RonaldoCareerEnd #SaudiArabiaFootball #SubahSamachar
