Delhi News: एनआरआई हाई-प्रोफाइल स्नैचिंग में वांछित बदमाश गिरफ्तार
- करोल बाग इलाके में कैलिफोर्निया की महिला से छीन ली थी चेन नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने करोल बाग के अधिकार क्षेत्र में एनआईआर महिला के साथ हुई हाई-प्रोफाइल स्नैचिंग की घटना में भी वांछित बदमाश अमन विहार निवासी तरुण उर्फ गादम वाला को गिरफ्तार किया है। आरोपी सात महीने से फरार था। आरोपी बदमाश तरुण 68 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त हर्ष इंदौरा के अनुसार कैलिफ़ोर्निया निवासी महिला अपने पति के साथ दिल्ली आई थी। उसकी शिकायत पर 13 अप्रैल, 2025 को करोल बाग, दिल्ली में केस दर्ज किया था कि वह 5 अप्रैल, 2025 की सुबह करीब 11.50 बजे, पदम सिंह रोड पर पीएनबी एटीएम से पैसे निकाले। वहां से जाते समय काली स्कूटी पर सवार दो लड़कों ने उसकी सोने की चेन (लगभग 15 ग्राम) छीन ली और गंगा मंदिर मार्ग की तरफ भाग गए। जांच के दौरान पुलिस उस समय एक आरोपी राहुल (ड्राइवर) को गिरफ्तार कर लिया गया और स्कूटी और सोने की चेन बरामद कर ली गई थी। उसका साथी आरोपी तरुण उर्फ गादम वाला घटना के बाद से फरार था। कोर्ट ने उसे चार अप्रैल, 2025को भगोड़ा घोषित कर दिया था। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 19:32 IST
Delhi News: एनआरआई हाई-प्रोफाइल स्नैचिंग में वांछित बदमाश गिरफ्तार #CriminalWantedInHigh-profileNRISnatchingCaseArrested #SubahSamachar
