Pilibhit News: आरपीएफ ने रेलवे के लोहे के साथ दबोचा, भेजा जेल

पीलीभीत। आरपीएफ ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को शहर के मोहल्ला शेर मोहम्मद से चार क्विंटल रेलवे का लोहा बरामद किया है। जिसकी कीमत 18630 रुपये बताई जा रही है। साथ में पकड़े गए युवक का रेल अधिनियम के तहत चालान किया गया है। रेलवे जंक्शन स्थित आरपीएफ थाने में तैनात दरोगा जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल गजेंद्र सिंह व टनकपुर चौकी के दरोगा दीपक डागर को मुखबिर ने बताया कि शहर के मोहल्ला शेर मोहम्मद में रेलवे के सामान की खरीद-फरोख्त की आशंका है। मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ ने मोहल्ला में दबिश दी। इस दौरान सदर कोतवाली के मोहल्ला शेर मोहम्मद निवासी अख्तर अंसारी को आरपीएफ ने हिरासत में ले लिया। उसके पास से ठेले पर लदे हुए छोटी रेल लाइन के 31 विरूपित टुकड़े, दो एल बांड और दस पेंड्रॉल क्लिप बरामद कीं। सभी का वजन चार क्विंटल था। अवैध तरीके से रेलवे संपत्ति रखने व ले जाने की अपराध धारा 3 आरपी (यूपी) एक्ट के तहत अख्तर अंसारी से पूछताछ की गई। उसने बताया कि रेल संपत्ति को मोहल्ला गोपाल सिंह निवासी जुनैद हुसैन से तीन चार दिन पहले खरीदा था। आरपीएफ इंस्पेक्टर शहनवाज हुसैन ने बताया कि आरोपी का चालान कर दिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है जांच के आधार पर जो साक्ष्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Crime



Pilibhit News: आरपीएफ ने रेलवे के लोहे के साथ दबोचा, भेजा जेल # #Crime #SubahSamachar