Pilibhit News: धोखाधड़ी कर 45 हजार ठगे, साइबर सेल ने कराए वापस

पीलीभीत। क्यूआर कोर्ड स्कैन से 45 हजार की ठगी करने के मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़ित की धनराशि वापस करा दी। धनराशि वापस होने से पीड़ित का चेहरा भी खिल उठा। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आसफजान निवासी अमर अग्रवाल ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया था। फोनकर्ता ने मैसेज भेजकर झांसा दिया। झांसे में आकर उसने फोनकर्ता को क्यूआर कोड स्कैन करा दिया था। थोड़ी देर बाद उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया। जिस देखने के बाद पता चला कि उसके खाते से 45 हजार रुपये निकल गए हैं। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच साइबर सेल को सौंपी थी। एसपी के आदेेश पर साइबर सेल ने संबंधित बैंक से संपर्क किया और मामले की पड़ताल की। इसके बाद धोखाधड़ी कर निकाली गई 45 हजार की नकदी वापस करा दी। साइबर सेल की टीम में अजय यादव, कंप्यूटर ऑपरेटर अंकुर कुमार, हेड कांस्टेबिल अनुज कुमार, कांस्टेबल अंकित कुमार शामिल रहे। साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक अजय यादव ने बताया कि ठगी होने के बाद अगर तत्काल 1930 नंबर पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा दी जाए, तो समय रहते कार्रवाई हो जाती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Crime



Pilibhit News: धोखाधड़ी कर 45 हजार ठगे, साइबर सेल ने कराए वापस # #Crime #SubahSamachar