Jammu News: तेजधार हथियारों के साथ घूम रहे चार बदमाश गिरफ्तार
जम्मू। बख्शी नगर और सरवाल इलाके में तेजधार हथियारों के साथ घूम रहे चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक की पहचान राजीव टिक्कू के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उनके पास से तेजधार हथियार बरामद किए गए। जांच में सामने आया कि चारों आरोपी आर्म्स एक्ट में वांछित हैं और बख्शी नगर पुलिस थाने में पहले से उनके खिलाफ मामला दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे हथियार लेकर किस उद्देश्य से घूम रहे थे। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 03:07 IST
Jammu News: तेजधार हथियारों के साथ घूम रहे चार बदमाश गिरफ्तार #CrimeNews #SubahSamachar
