दिल्ली में अपराध: भलस्वा में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, दयालपुर में नौजवान की मौत, जाफरपुर में महिला की ली जान
भलस्वा डेयरी में सोमवार रात एक युवक की चाकू से वार कर हत्या कर दी गई। झील किनारे बनी झोपड़ी में खून से लथपथ युवक का शव मिला। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसके सीने, गर्दन और हाथों पर चाकू से वार करने के कई निशान मिले हैं। मामला दर्ज कर भलस्वा डेयरी थाना पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पड़ताल कर रही है। बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि सोमवार देर रात करीब 11:49 बजे उनकी टीम को कॉल मिली कि गोल्फ कोर्स के सामने भलस्वा झील किनारे बनी झोपड़ी में एक युवक का शव खून से लथपथ शव पड़ा है। सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। क्राइम टीम और एफएसएल को मौके पर बुला लिया गया। पुलिस ने छानबीन के बाद युवक का शव एंबुलेंस की मदद से बीजेआरएम अस्पताल की मोर्चरी भेजा। शुरुआती जांच के बाद पुलिस आशंका जता रही है कि आपसी रंजिश की वजह से युवक की हत्या की गई। मृतक कौन है और उसको किसने मारा इसका पता किया जा रहा है। झोपड़ी में रहने वाले शख्स की तलाश की जा रही है। युवक की हत्या, बंद रसोई में मिला शव दयालपुर में एक युवक की हत्या कर दी गई। उसका शव न्यू चौहानपुर स्थित एक मकान की रसोई से बरामद हुआ। फिलहाल न तो युवक की पहचान हो पाई है न ही यह पता चल पाया है कि उसकी हत्या कैसे की गई। उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि मंगलवार दोपहर 1:42 बजे सूचना मिली थी कि एक बंद कमरे से खून बहकर आ रहा है। दयालपुर थाने की टीम मौके पर पहुंची। रसोई का ताला तोड़ा गया। अंदर युवक का चार-पांच दिन पुराना सड़ चुका शव बरामद हुआ। बिल्डिंग मालिक ने बताया कि रसोई को राजबीर नामक युवक ने पीओपी का सामान रखने के लिए किराये पर लिया था। पुलिस ने उससे संपर्क करने का प्रयास किया तो वह गायब मिला। छानबीन के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया। खाना बनाने से इन्कार करने पर बुआ की पिटाई की, मौत जाफरपुर कलां में एक मकान के केयरटेकर ने खाना बनाने से इन्कार करने पर बुआ की वाइपर से जमकर पिटाई की। सिर में गंभीर चोट लगने से महिला की मौत हो गई। शव की शिनाख्त सुमंती के रूप में हुई है। आरोपी ने नशे में होने की वजह बताकर पहले घटना को अंजाम देने से इन्कार किया और महिला के सीढि़यों से गिरने से मौत की बात कही, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान झारखंड निवासी मनीष के रूप में हुई है। मनीष व सुमंती रावता मोड़ स्थित एक इमारत में केयरटेकर का काम करते थे। मकान मालिक अमेरिका में रहते हैं। पांच अगस्त की सुबह इनके पड़ोसी सोमवीर ने पुलिस को सूचना दी कि मनीष दरवाजा नहीं खोल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मनीष ने दरवाजा खोला। पुलिस ने घर की तलाशी ली तो कमरे में एक महिला मृत अवस्था में मिली जिसके सिर से खून निकल रहा था। मकान मालिक से बात करने पर पता चला कि मनीष ने सुबह फोन पर बताया कि वह सीढ़ी से गिर गई है। तलाशी के दौरान एक वाइपर मिला, जिसपर खून लगा हुआ था। मनीष ने पूछताछ में बताया कि वह 2023 से इस घर में केयरटेकर था। अकेलेपन से परेशान होकर उसने मालिक से कहकर सुमंती को झारखंड से बुला लिया। उसके बाद से दोनों साथ रह रहे थे। चार अगस्त रात को वह शराब पीकर आया। उसने सुमंती को खाना बनाने के लिए कहा। इंकार करने पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। गुस्से में उसने घर में रखा वाइपर उसके सिर पर मार दिया। इसके बाद सो गया। सराय रोहिल्ला में पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव सराय रोहिल्ला में सोमवार शाम एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। मृतक की शिनाख्त गांव करीमपुर, आजमगढ़, यूपी निवासी मनोज (43) के रूप में हुई है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सब्जी मंडी मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। शुरुआती जांच में पता चला कि शव चार-पांच दिन पुराना है। उसने आत्महत्या की या उसकी हत्या की, इस बात की पड़ताल की जा रही है। उत्तरी जिला के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम करीब 6.00 बजे किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना मिली कि कचरा पार्क, शाहजादा बाग, इंद्रलोक के पास जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है। मामले की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। क्राइम टीम और एफएसएल को मौके पर बुला लिया गया। शव बुरी तरह सड़ी-गली हालत में था। ऐसा लग रहा था कि युवक का शव फंदे पर चार से पांच दिन से लटक रहा है। पुलिस ने आसपास उसकी पहचान के प्रयास किए तो एक रिक्शा चालक सुशील ने मंगलवार को उसकी पहचान मनोज के रूप में की। हालांकि पुलिस मोबाइल व आधार कार्ड से उसकी पहचान पहले ही कर चुकी थी। सुशील ने बताया कि मनोज एरिया में रिक्शा चलाता था। पिछले कई दिनों से वह गायब था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 13, 2025, 06:05 IST
दिल्ली में अपराध: भलस्वा में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, दयालपुर में नौजवान की मौत, जाफरपुर में महिला की ली जान #CityStates #DelhiNcr #Delhi #Stabbed #Murder #SubahSamachar