Gonda News: गृह दोष बताकर ठगों ने उड़ाए नकदी व जेवर

वजीरगंज (गोंडा)। चंदापुर के मजरे नगरी में ठगों ने एक महिला को गृह दोष बताकर नकदी और जेवर पार कर दिए। थाने में नगरी गांव की रहने वाली दयावंती सिंह ने कहा कि 20 दिसंबर को साधू वेश में कृष्ण और अंकित सुकन निवासी महमूदपुर सिकेडा थाना बेहसुमा मेरठ व अजय नाथ निवासी सैकूर फिरोजपुर रामराज, बैहसुमा जनपद मेरठ आए। तीनों ने कहा कि तुम्हारे पति व पुत्रों पर गृह दोष है। जिससे उनकी मृत्यु हो सकती है। पूजा पाठ के लिए 17,000 नकद, 2 बोरी गेहूं, एक जोड़ी सोने का कान का टप पूजा के लिए बताकर उसको दो घंटे कमरे में मौन रहकर बैठने को कहा। इसके बाद वह कमरे से बाहर निकली तो उक्त लोग सारा सामान, नकदी व जेवर लेकर फरार हो गए। हल्ला मचाने पर लोग दौड़े, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गए। थानाध्यक्ष चंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Crime Fraud Meerut Gonda



Gonda News: गृह दोष बताकर ठगों ने उड़ाए नकदी व जेवर #Crime #Fraud #Meerut #Gonda #SubahSamachar