Inderjit Bindra Dies: आई.एस. बिंद्रा के निधन से क्रिकेट जगत में शोक, बीसीसीआई समेत इन दिग्गजों ने जताया दुख
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बिंद्रा का रविवार को निधन हो गया। इस पर सोमवार को बीसीसीआई और हरभजन सिंह जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने दुख जताया। बीसीसीआई ने बिंद्रा को एक दूरदर्शी प्रशासक और भारतीय क्रिकेट का सबसे कुशल वास्तुकार करार दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2026, 13:22 IST
Inderjit Bindra Dies: आई.एस. बिंद्रा के निधन से क्रिकेट जगत में शोक, बीसीसीआई समेत इन दिग्गजों ने जताया दुख #CricketNews #National #I.s.Bindra #Bcci #InderjitBindraDies #InderjitBindraPassesAway #SubahSamachar
