क्रिकेट: मथुरा की टीम ने लखनऊ को सात रन से हराया, ऑल इंडिया टी-20 में दिखाया दम; तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच आज
Sports News: गांधी स्टेडियम मैदान पर चल रहे स्व. शिवनाथ सिंह स्मृति ऑल इंडिया टी-20 चैलेंज कप क्रिकेट प्रतियोगिता में बृहस्पतिवार को क्रिकेट एसोसिएशन मथुरा व एन ई रेलवे लखनऊ के मध्य मैच खेला गया। मथुरा की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट गंवाकर 245 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया। जवाब में खेलने उतरी लखनऊ की टीम आठ विकेट गंवाकर 238 रन पर ही सिमट गई। इस तरह मथुरा की टीम ने 7 रन से मैच जीतकर तीसरे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अंपायर की भूमिका शशिकांत उपाध्याय एवं राजेश गुप्ता ने निभाई। वहीं मैच में 53 बाल पर 17 छक्कों व 10 चौकों की मदद से 172 रन बनाने वाले सरदुल को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया। अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने ये जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को दो मैच खेले जाएंगे। पहला लीग मैच सीए दिल्ली व सीए रांची एवं दूसरा हैदराबाद बनाम मथुरा के बीच तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन उपाध्याय के साथ पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज पांडेय, रजत मिश्रा, आकाश उपाध्याय, संकेत सिंह, आलोक वर्मा, यशवंत राय, जयप्रकाश चौधरी, तिवारीपुर प्रधान उमाशंकर बिंद आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 22:00 IST
क्रिकेट: मथुरा की टीम ने लखनऊ को सात रन से हराया, ऑल इंडिया टी-20 में दिखाया दम; तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच आज #CityStates #Mirzapur #Varanasi #Cricket #MirzapurNews #LatestNews #BigNews #TodayNews #UpNews #SubahSamachar
