क्रिकेट प्रतियोगिता : मेरठ ने दूसरे राउंड में प्रवेश किया
बड़ौत (बागपत)। दिलीप बिहार काॅलोनी में शनिवार को दो दिवसीय मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता हुई। इसमें पहले दिन बागपत, करनाल, शामली, कुड़ाना, दिल्ली व मेरठ की टीम ने मैच जीता। प्रत्येक मैच एक-एक ओवर का हुआ। पहला मैच लुहारी व बड़ौत के बीच हुआ। टॉस जीतकर लुहारी की टीम ने एक ओवर में दो छक्के लगाए, जबकि बड़ौत की टीम मात्र एक छक्का ही लगा पाई। दूसरा मैच बागपत व शामली के बीच हुआ। इसमें बागपत की टीम ने एक ओवर मेंं तीन छक्के लगाए। शामली की टीम एक ही छक्का लगा पाई। पहले दिन बागपत, करनाल, शामली, कुड़ाना, दिल्ली व मेरठ की टीम ने मैच जीतकर दूसरे राउंड के लिए प्रवेश किया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 17:51 IST
क्रिकेट प्रतियोगिता : मेरठ ने दूसरे राउंड में प्रवेश किया #CricketCompetition:MeerutEnteredTheSecondRound #SubahSamachar