Noida News: लीग मैच में किरकिट-11 की जीत
नोएडा (संवाद)। सेक्टर-115 स्थित रणभूमि क्रिकेट मैदान पर खेले गए सीजन-21 लीग मैच में किरकिट-11 ने शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 214 रन बनाए। कप्तान तरुण त्यागी ने 40 गेंदों में 72 रन और कुनाल शर्मा ने 40 रन (23 गेंद) की तेज पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरजी हॉक्स टीम 20 ओवर में 170 रन ही बना सकी। शानदार कप्तानी पारी के लिए तरुण त्यागी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 20:37 IST
Noida News: लीग मैच में किरकिट-11 की जीत #Cricket-11WinsTheLeagueMatch #SubahSamachar
