Rohtak News: एक सप्ताह में क्रीड बताएगा आप सरकारी गरीब या नहीं

रोहतक। नगर निगम जनवरी माह के तीन सप्ताह में परिवार पहचानपत्र को लेकर जमा हुए 3840 आवेदनों की जांच कर रही है। पूरा डाटा क्रीड (नागरिक संसाधन सूचना विभाग) को भेज दिया गया है। जिलास्तर पर तैनात विभाग का अधिकारी अब डाटा का क्रीड के डाटा से मिलान करेगा। विभाग एक सप्ताह में बताएगा कि आप सरकारी गरीब रहेंगे या नहीं। प्रदेश सरकार ने परिवार पहचानपत्र को सरकारी योजनाओं से जोड़ दिया है। बीपीएल कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बुढ़ापा पेंशन, छात्रवृत्ति योजना, मिड डे मील, कन्यादान योजना के अलावा महिला एवं बाल विकास से जुड़ी सभी योजनाएं शामिल हैं। एक जनवरी से सरकार ने जांच पड़ताल कर पुराने उन बीपीएल व आयुष्मान कार्ड को काट दिया, जिनसे जुड़े परिवार पहचान पत्र में परिवार की आय 1 लाख 80 हजार रुपये से ज्यादा है। इसके लिए क्रीड की तरफ बिजली निगम, आयकर विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, बैंक सहित नौ विभागों से परिवार की आय व लेनदेन से जुड़ा डाटा लिया गया। इसके बाद सर्वे रिपोर्ट व क्रीड द्वारा तय डाटा का मिलान किया गया। जिस परिवार की सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपये से ज्यादा मिली, उसका कार्ड काट दिया गया। .दोनों आय का होगा मिलान, परिवार की सालाना आय 1.80 लाख या इससे कम एक जनवरी से अब तक निगम के पास 3840 फार्म जमा हुए हैं। इसकी निगम द्वारा पहले से गठित पांच कमेटियों से सर्वे कराया गया। अब उनको क्रीड के जिलास्तर पर नियुक्त अधिकारी के पास भेजा गया है। अधिकारी क्रीड के पास मौजूद परिवारों के डाटा से मिलान करेगा। अगर दोनों सालाना आय का मिलान हो गया और आय एक लाख 80 हजार या इससे कम रही तो सुविधाएं फिर से चालू हो जाएंगी। अगर आय ज्यादा मिली तो संबंधित व्यक्ति को संदेश भेजा जाएगा। आपका कार्ड क्यों कटा। .लिंक पर करें जांच, अगर गलत कार्ड कटा तो करें पोर्टल पर आवेदननिगम के अधिकारी ने बताया कि आम लोग घर पर उस लिंक पर क्लिक करके भी यह जान सकते हैं कि उसका कार्ड क्यों कटा। साथ ही वह कौन-कौन सी योजनाओं के लाभ के लिए पात्र हैं। साथ ही डीसी व एडीसी कार्यालय स्थित सीएचसी में भी आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा जिले में 250 के करीब सीएचसी हैं। वहां भी आवेदन किया जा सकता है। .15 दिन का दिया जा रहा समय परिवार पहचान पत्र की परेशानी से आम आदमी बाहर नहीं आ पा रहा है। पहले की तरह सोमवार व मंगलवार को भी नगर निगम के नागरिक सुविधा केंद्र में भीड़ उमड़ी, जिसके चलते काउंटर छोटे पड़ गए। मंगलवार को निगम के तीनों काउंटर चालू थे, लेकिन फिर भी लोगों को 15 दिन बाद दोबारा आने का समय दिया जा रहा था। वर्जननगर निगम में तीन काउंटर चालू करने के साथ-साथ 10 से ज्यादा कर्मचारी लगाए गए हैं। कूपन सिस्टम से लोगों के आवेदन लिए जा रहे हैं। मंगलवार को पहले चरण में 100 आवेदन लिए गए। इसके अलावा लोग डीसी व एडीसी कार्यालय के अलावा जिले के अंदर मौजूद सीएचसी पर भी जाकर पता कर सकते हैं कि उनका कार्ड क्यों कटा। कैसे दोबारा आवेदन करे। साथ ही स्मार्ट फोन पर लिंक पर जाकर भी जांच कर सकते हैं, जो लिंक कार्ड कटने के समय मैसेज आया था। - जगदीश चंद्र, सीपीओ नगर निगम

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 00:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak News: एक सप्ताह में क्रीड बताएगा आप सरकारी गरीब या नहीं #CreedWillTellInAWeekWhetherYouAreGovernmentPoorOrNot #SubahSamachar