Una News: बंगाणा बाजार में अतिक्रमण पर कसा शिकंजा

प्रशासन ने दुकानदारों को दी चेतावनी, दोबारा गलती पर होगी सख्त कार्रवाईसंवाद न्यूज एजेंसीबंगाणा (ऊना)। बंगाणा बाजार में बढ़ते अतिक्रमण पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने बुधवार को विशेष अभियान चलाया। अधिकारियों की टीम ने पैदल निरीक्षण कर दुकानों के बाहर फुटपाथ पर रखा सामान तुरंत हटाने के निर्देश दिए। टीम ने स्पष्ट किया कि फुटपाथ पैदल यात्रियों के लिए हैं, न कि दुकानों का सामान रखने के लिए। दोबारा अतिक्रमण मिलने पर सामान जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभियान में एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल, एसएचओ रोहित चौधरी, तहसीलदार अमित कुमार सहित कर्मचारी मौजूद रहे। करीब 500 दुकानों का निरीक्षण किया गया और सभी को सहयोग व नियमों का पालन करने को कहा गया। अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण से बाजार की व्यवस्था बिगड़ती है, पैदल यात्रियों को परेशानी होती है और दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ती है। कई दुकानदारों ने मौके पर सामान खुद हटाया और आगे से अतिक्रमण न करने का आश्वासन दिया। एसडीएम ने चेतावनी दी कि अगली बार उल्लंघन मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 15:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: बंगाणा बाजार में अतिक्रमण पर कसा शिकंजा #CrackdownOnEncroachmentInBanganaBazaar #SubahSamachar