Prayagraj : अखिलेश शुक्ला हत्याकांड के आरोपियों पर कसा शिकंजा, गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

प्रयागराज के चर्चित अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपियों पर शिकंजा कस दिया है। हत्या के आरोपी ब्लॉक प्रमुख अतुल प्रताप सिंह और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह राहुल समेत आठ के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। हत्याकांड के सभी आठों आरोपी जेल में हैं। 17 नवंबर 2024 को सलोरी में जिला कचहरी के अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। मामले में मुख्य आरोपी बलिया के गड़वार ब्लॉक प्रमुख अतुल प्रताप सिंह, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह राहुल समेत पुष्पेंद्र सिंह, निखिल सिंह, मनोज सिंह, प्रिंस सिंह, दुर्गेश कुमार सिंह, ड्राइवर अजय सहित सभी पर पुलिस ने पांच-पांच हजार का इनाम घोषित किया था। अतुल सिंह गड़वार बलिया का ब्लॉक प्रमुख है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 13:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : अखिलेश शुक्ला हत्याकांड के आरोपियों पर कसा शिकंजा, गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई #CityStates #Prayagraj #AkhileshShuklaNews #AdvocateAkhileshShukla #MurderCase #SubahSamachar