CPCB की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा: दिल्ली की फिजा में घुला धातु का जहर , पीएम10 स्तर ने तोड़ी सुरक्षा सीमा

राजधानी की हवा में भारी धातु मौजूद है, जिसमें तांबा, जस्ता, क्रोमियम और मोलिब्डेनम की सांद्रता क्षेत्र में कुल कण पदार्थ (पीएम 10) सांद्रता के 0.1 से 2 फीसदी के बीच है। इसके अलावा, दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर पिछले कुछ दिनों में चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसे में पीएम10 (वायु में बारीक धूल कण) का औसत सांद्रता 130 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पाया गया, जो राष्ट्रीय मानक 60 माइक्रोग्राम से कहीं अधिक है। इसका खुलासा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) को सौंपी अपनी हालिया रिपोर्ट में किया है। रिपोर्ट के अनुसार, हवा में खतरनाक धातुओं की मौजूदगी भी उच्च स्तर पर पाई गई। रिपोर्ट के अनुसार, तांबा की औसत सांद्रता 55.13 नैनोग्राम प्रति घन मीटर, क्रोमियम की 12.25, मोलिब्डेनम की 0.91, और जिंक की 243.5 नैनोग्राम प्रति घन मीटर रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 19:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




CPCB की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा: दिल्ली की फिजा में घुला धातु का जहर , पीएम10 स्तर ने तोड़ी सुरक्षा सीमा #CityStates #DelhiNcr #DelhiAqi #AirPollution #DelhiAirPollution #Cpcb #SubahSamachar