Gujarat: गुजरात दौरे पर CP राधाकृष्णन बोले- इस राज्य ने देश को महात्मा गांधी, पटेल और मोदी जैसे व्यक्तित्व दिए
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन इन दिनों गुजरात के दौरे पर हैं। जहां मंगलवार को उन्होंने गुजरात की देश की राजनीति में योगदान और सेवा की अहमियत पर जोर जिया। उन्होंने कहा किगुजरात ने भारत को महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसेतीन महान व्यक्तित्व दिए हैं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया किकिसी व्यक्ति की अच्छाई या बुराई जन्म से नहीं, बल्कि उसके चरित्र से तय होती है। राधाकृष्णन ने यह बातें हजारान सेवक संघ में अपने दौरे के दौरान कहीं, जहांउन्होंने महादेव देसाई लाइब्रेरी विस्तार का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति और समाज के बीच दोतरफा संबंध होता है। अक्सर लोग यह भूल जाते हैं कि समाज उन्हें आकार देता है, लेकिन हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह समाज को लौटाए, क्योंकि समाज सेवा न केवल नैतिक जिम्मेदारी है बल्कि राष्ट्र निर्माण का मार्ग भी है। ये भी पढ़ें:-Karnataka: 'अगर कांग्रेस आलाकमान ने बुलाया तो दिल्ली जरूर जाऊंगा' , नेतृत्व विवाद पर बोले CM सिद्धारमैया देश में गुजरात के योगदना को सराहा इस दौरानउपराष्ट्रपति ने गुजरात का देश मेंयोगदान को भी सराहा। राधाकृष्णन ने कहा कि गुजरात ने भारत कोमहात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे व्यक्तित्व दिए। महात्मा गांधी नेदेश को स्वतंत्रता दिलाई, सरदार वल्लभभाई पटेल ने राष्ट्रीय एकता बनाई,और नरेंद्र मोदी ने देश के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं। ये भी पढ़ें:-Congress vs BJP: 'मुसलमानों से कागज दिखाओ कहा, अब संतो से कह रहे'; शंकराचार्य विवाद पर कांग्रेस ने BJP को घेरा कस्तूरबा संग्रहालय का भी किया दौरा इसके अलावा, राधाकृष्णन ने कस्तूरबा संग्रहालय का भी दौरा किया, जो गांधी आश्रम के भीतर स्थित है। यहांमहात्मा गांधी और कस्तूरबा गांधी ने 1930 और 1940 के दशक में दिल्ली में रहते हुए समय बिताया था। उन्होंने कहा कि आश्रम में चलना और कस्तूरबा गांधी के साधारण घर और रसोई को देखना गांधी जी और उनके सहयोगियों के सरल जीवन की याद दिलाता है, जो बहुत ही प्रेरणादायक है। उपराष्ट्रपति ने इस दौरे को भावनात्मक और प्रेरक अनुभव बताया और जोर देकर कहा कि समाज के प्रति सेवा करना हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। अन्य वीडियो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 16:25 IST
Gujarat: गुजरात दौरे पर CP राधाकृष्णन बोले- इस राज्य ने देश को महात्मा गांधी, पटेल और मोदी जैसे व्यक्तित्व दिए #IndiaNews #National #CpRadhakrishnan #GujaratVisit #MahatmaGandhi #SardarVallabhbhaiPatel #PmNarendraModi #Radhakrishnan'sGujaratVisit #SubahSamachar
