Muzaffarnagar News: चंदन गांव में गौआश्रय स्थल को मिलेगी 840 बीघा जमीन

जिला प्रशासन ने केंद्रीय पशुपालन मंत्रालय को भेजा प्रस्तावसंवाद न्यूज एजेंसीमुजफ्फरनगर। पुरकाजी के चंदन गांव में गोआश्रय स्थल के लिए जिला प्रशासन ने 840 बीघा जमीन को हरी झंडी दे दी है। पशुपालन विभाग को प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है। गोशाला में सौर ऊर्जा प्लांट और बायो गैस प्लांट भी लगेगा। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान के प्रयास से सदर तहसील के पुरकाजी ब्लाक के चंदन गांव में देश की सबसे बड़ी गोशाला बनाने की तैयारी है। इस गोआश्रय स्थल का समस्त खर्च पशुपालन विभाग उठाएगा। इस गोशाला की खास बात यह होगी की इसमें मृत गायों के लिए इलेक्ट्रिक शव दाह गृह भी बनाया जाएगा। गोशाला की आय के लिए इसमें बायोगैस प्लांट और सौर ऊर्जा प्लांट भी लगेगा। जिला प्रशासन ने जमीन का प्रस्ताव तैयार कर दे दिया है। एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि 840 बीघा जमीन का प्रस्ताव प्रशासन की ओर से पशुपालन विभाग को दे दिया गया है। सोलानी नदी के किनारे ऊंचे टीलों पर काफी जमीन समतल है। गायों के रहने और चारे की यहां समस्या नहीं होगी। इस गोशाला में एक साथ पांच हजार गोवंश के रहने ही व्यवस्था रहेगी। जमीन के प्रस्ताव के बाद पशुपालन विभाग ने आगे की तैयारी शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar News: चंदन गांव में गौआश्रय स्थल को मिलेगी 840 बीघा जमीन #CowShelterSiteWillGet840BighasOfLandInChandanVillage #SubahSamachar