Rishikesh News: करंट लगने से गाय की मौत
ऋषिकेश। श्यामपुर गुमानीवाला गली नंबर 14 में बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे एक हादसे में करंट की चपेट में आकर गाय की मौत हो गई। गाय ट्रांसफार्मर के पास से गुजर रही थी तभी खंभे में लगी स्पॉट वायर में अचानक करंट फैल गया। करंट लगने से गाय की मौके पर मौत हो गई। गनीमत रही कि वहां से कोई राहगीर नहीं गुजर रहा था। वरना हादसा और भी बड़ा हो सकता था। लोगों ने बताया कि यह ट्रांसफार्मर लंबे समय से खतरा बना हुआ है। इसकी शिकायत ऊर्जा निगम के अधिकारियों से की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं गई। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 19:46 IST
Read More:
Cow died due to electric shock
Rishikesh News: करंट लगने से गाय की मौत #CowDiedDueToElectricShock #SubahSamachar