Covid Updates: विदेश से आए 14 यात्रियों में मिले चीन में तबाही मचा रहे वायरस, 11 सब-वैरिएंट का भी पता चला

पिछले 11 दिनों में विदेशसे आए नौ लाख में से पांच हजार यात्रियों की हवाईअड्डोंपर जांच हुई जिनमें 124 लोग कोरोना संक्रमित मिले। विदेश से आने वाले 14 यात्रियों में चीन और यूरोप में तबाही मचा रहे स्वरूप मिले हैं। गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलग-अलग देशों से भारत पहुंचे यात्रियों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि भारत आए संक्रमित यात्रियों में सर्वाधिक एक्सबीबी वैरिएंट मिला है जो कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से निकला है। अब तक 124 में से 40 लोगों की रिपोर्ट मिल चुकी है जिसमें पता चला कि सर्वाधिक 14 मरीजों में कोरोना वायरस का एक्सबीबी.1, एक्सबीबी.2 और एक्सबीबी.3.4.5 वैरिएंट था।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत मेंविदेश से आए यात्रियों में ओमिक्रॉन के कुल 11 उप-स्वरूप पाए गए हैं। भारत में पहली बार मिले बीक्यू 1.1, 1.122 व 1.1.5 उप स्वरूप इनके अलावा नौ मरीजों में ओमिक्राॅन के उप स्वरूप बीक्यू 1.1, 1.122 और 1.1.5 मिले हैं जो इन दिनों चीन, यूरोप और अमेरिका में कोरोना की नई लहर के लिए जिम्मेदार माने जा रहे हैं। इसी तरह चीन के बीजिंग और शंघाई क्षेत्र में कोहराम बचाने वाला बीएफ.7 वैरिएंट केवल दो मरीजों में पाया गया है। 188 नए मामले आए सामने स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते दिन देश में कुल 188 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 4,46,79,319 करोड़ हो गए हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,554 रह गई है। देश में संक्रमण की दैनिक दर 0.10%, जबकि साप्ताहिक दर 0.12 फीसदी है। अफ्रीकी स्वाइन फ्लू का खतरा 700 से अधिक सूअरों को मारा वहीं, मध्य प्रदेश के दामोह में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू के कारण 700 सूअरों को मारा गया है। इनमें गाय-बैल के साथ सुअर भी हैं। पशुपालन विभाग के मुताबिक, बनवार अंचल में बीते पखवाड़े भर में हजार से ज्यादा सुअर मारे गए हैं। सुअरों की जांच कराई गई। जिसमें हटा और बनवार इलाके में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। कलेक्टर एस कृष्ण चेतन्य ने बताया, हटा व बनवार इलाकों में खास एहतियात बरती जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 05:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Covid Updates: विदेश से आए 14 यात्रियों में मिले चीन में तबाही मचा रहे वायरस, 11 सब-वैरिएंट का भी पता चला #IndiaNews #National #CovidUpdates #SubahSamachar