Covid Alert: बिजनौर के 5 साल के बच्चे में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे सैंपल

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 5 साल के बालक को कोरोना की पुष्टि हुई है। वह मेरठ के न्यूटिमा अस्पताल में भर्ती है। अस्पताल के प्रबंधक डॉ संदीप गर्ग ने बताया कि बच्चा वेंटिलेटर पर है। इसे निमोनिया है। उपचार किया जा रहा है। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन का कहना है कि निजी लैब से बच्चे को पुष्टि हुई है। इसका सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली प्रयोगशाला भेजा जाएगा। इसके संपर्क वालों की भी कोरोना की जांच कराई जाएगी। गनीमत है कि मेरठ में शुक्रवार को 376 लोगों की जांच में कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला है। फिलहाल एक भी सक्रिय केस नहीं है। हालांकि सतर्कता जरूरी है। प्रमुख सचिव के निर्देश के बाद सीएमओ ने गाइडलाइन जारी कर दी है। लोगों से भीड़ में मास्क लगाने और खांसी-बुखार व सांस लेने में दिक्कत होने पर जांच कराने की अपील की गई है। यह भी पढ़ें:Meerut News Live:IPL में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने सहारनपुर के मयंक, USA पहुंची मेरठ के गुड़ की मिठास

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 11:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Covid Alert: बिजनौर के 5 साल के बच्चे में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे सैंपल #CityStates #Meerut #कोरोनासंक्रमण #सिटीनयूज #उत्तरप्रदेशसमाचार #लेटेस्टन्यूज #यूपीमेंकोरोनाकाखतरा #बिजनौरन्यूज #जिनोमसीक्वेंसिंग #CoronaInfection #SubahSamachar