COVID-19 in India: दो महीने की गिरावट के बाद भारत में बढ़े कोरोना केस, इन राज्यों में संक्रमण दर में इजाफा

दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों में इजाफा हुआ है। खासकर दक्षिण अमेरिकी देशों और चीन में तो संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। भारत में अब तक तोकोरोना के मामले स्थिर ही रहे हैं, लेकिन बीते महीनों के ट्रेंड पर गौर किया जाए तो सामने आता है कि भारत में भी कोरोना के केसों में कुछ बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कोरोना के ताजा केसों के विश्लेषण से सामने आता है कि जहां बीते नौ हफ्तों में भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामले हफ्ते-दर-हफ्ते लगातार घट रहे थे, तो वहीं बीते हफ्ते (19 से 25 दिसंबर के बीच) देश में कोरोना के मामलों में 11 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। हालांकि, अगर सीधे आंकड़ों की बात की जाए तो जहां 12-18 दिसंबर के बीच एक हफ्ते के अंदर देश में 1103 केस केस दर्ज किए गए, तो वहीं 19 से 25 दिसंबर के बीच देश में कोरोना केसों की संख्या 1219 हो गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 10:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




COVID-19 in India: दो महीने की गिरावट के बाद भारत में बढ़े कोरोना केस, इन राज्यों में संक्रमण दर में इजाफा #IndiaNews #National #Coronavirus #Covid-19InIndia #WeeklyCases #Uptick #ChinaScare #Bf.7Variant #OmicronVariant #Rajasthan #Punjab #Delhi #HimachalPradesh #WestBengal #Covid-19InChina #Maharashtra #Covid-19InUp #NewsAndUpdates #NewsInHindi #SubahSamachar