Covid-19: स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने फार्मा कंपनियों के साथ की बैठक, दवाइओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए फार्मा कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ कोविड दवाओं की स्थिति, उपलब्धता और उत्पादन क्षमता की समीक्षा की।कुछ देशों में कोविड मामलों में उछाल को देखते हुए यह समीक्षा बैठक की गई।ताकि किसी भी स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि फार्मा कंपनियों को वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला परिदृश्य पर कड़ी नजर रखने और कोविड दवाओं सहित सभी दवाओं की पर्याप्त भंडार तथा उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। बयान के मुताबिक, फार्मा कंपनियों को एपीआई (दवा सामग्री) के उत्पादन और उपलब्धता के साथ-साथ कोविड प्रबंधन के लिए आवश्यक दवाओं के निर्माण की बारीकी से निगरानी करने के लिए भी कहा गया। स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने देश में कोविड महामारी के दौरान फार्मा कंपनियों के बहुमूल्य योगदान के लिए उनकी सराहना की और उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत का फार्मास्युटिकल उद्योग मजबूत, लचीला और जिम्मेदार है। कंपनियों की अद्भुत क्षमता की वजह से हम न केवल महामारी के दौरान अपनी डिमांड को पूरा कर सके, बल्कि 150 देशों को दवाओं की आपूर्ति भी की गई।उन्होंने कहा कि यह सबकुछ गुणवत्ता में बिना किसी गिरावट के हासिल किया गया था और दवाओं की कीमत में कोई बढ़ोतरी भी नहीं की गई। फार्मा कंपनियों नेसमर्थन का दिया आश्वासन फार्मा कंपनियों ने स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में समय पर समीक्षा बैठक की सराहना की और निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया। फार्मा कंपनियों ने कहा कि वे कोविड दवाओं की आपूर्ति श्रृंखला का प्रबंधन करने में सक्षम होंगी।समीक्षा बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, सचिव (फार्मा) एस अपर्णा, एनपीपीए अध्यक्ष कमलेश पंत, डीसीजीआई के डॉ वीजी सोमानी और दवा कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 18:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Covid-19: स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने फार्मा कंपनियों के साथ की बैठक, दवाइओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा #IndiaNews #National #MansukhMandaviya #SubahSamachar