UP: दिवाली पर घर आ रहे दंपती की सड़क हादसे में माैत, दो बच्चे घायल; परिवार में मचा कोहराम
अलीगढ़ में हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले गांव बबीना निवासी विक्रम और पत्नी की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। रोते बिलखते छोटे भाई ने बताया कि भाई विक्रम फौज की वर्दी पहनना चाहते थे, मगर पिता की मौत ने उनका सपना तोड़ दिया। परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए उन्हें सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी पहननी पड़ी। परिजन व ग्रामीण दंपती का शव आने का इंतजार कर रहे थे। थाना बिछवां क्षेत्र के गांव बबीना निवासी विक्रम यादव (40) मंगलवार सुबह पत्नी निशा व दो बच्चों के साथ त्योहार पर गांव आ रहे थे। अलीगढ़ में हुए सड़क हादसे में उनकी और पत्नी की जान चली गई, वहीं बेटा-बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। गांव बबीना में घटना के बाद घर में मातम छाया है। छोटे भाई क्षेत्र पंचायत सदस्य विशाल उर्फ मोनू ने बताया कि वह दो भाई थे, पिता धर्म सिंह सेना में थे, बड़े भाई विक्रम का सपना भी फौजी बनने का था। वह तैयारी कर रहे थे। इस बीच करीब 20 साल पहले पिता की नदी में डूब कर मौत हो गई। इसके बाद घर की सारी जिम्मेदारी बड़े भाई विक्रम के कंधों पर आ गई। भाई ने परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए फौजी बनने के अपने सपने को दबा दिया। घर चलाने के लिए प्राइवेट कंपनियों में नौकरी करना शुरू कर दिया। परिवार का भरण पोषण करने लगे, कुछ समय बाद ही मां शांति देवी की सड़क हादसे में मौत के बाद उनकी, पत्नी और बच्चों की भी जिम्मेदारी बढ़ गई। विक्रम प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के साथ ही एक प्राइवेट बैंक में भी नौकरी करने लगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 18:47 IST
UP: दिवाली पर घर आ रहे दंपती की सड़क हादसे में माैत, दो बच्चे घायल; परिवार में मचा कोहराम #CityStates #Mainpuri #Agra #UpPolice #SubahSamachar