कटिहार में दोतरफा फायरिंग, किसान की मौत: दो पक्षों में विवाद के दरम्यान खेत में रहे किसान को गोली लगी

कटिहार में फिर अंधाधुंध दोतरफ फायरिंग का मामला सामने आया है। अंधाधुंध फायरिंग में एक गोली खेत में काम रहे रहे किसान को लग गई और अस्पताल ले जाने के पहले उसने दम तोड़ दिया। घटना कुरसेला थाना क्षेत्र के तीन मुहानी घाट के पास हुई। दो पक्षों की फायरिंग के दौरान खेत तक पहुंची गोली बुधवार शाम हुई घटना के बारे में बताया जा रहा है कि उस जगह पर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। देखते ही देखते दोनों पक्ष की ओर से फायरिंग शुरू हो गई। ताबड़तोड़ दोनों तरफ से फायरिंग हो रही थी। फायरिंग की आवाज सुन लोग इधर-उधर भाग रहे थे। इसी दौरान खेत में काम कर रहे किसान को गोली लग गई। गोली कांड घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और किसान को मृत पाकर शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया। दो गोलियां लगीं, किसने मारी- यह किसी को नहीं पता मृतक अशोक मंडल के पुत्र शिव शंकर कुमार ने बताया कि उनका घर चाय टोला गांव है। उनके पिता अपने खेत में काम करने के लिए गए थे। इसी दौरान उस जगह पर दो पक्षों में विवाद होने लगा और फिर दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी। इसी फायरिंग में उनके पिता को दो गोली लग गई। विवाद और फायरिंग के कारण की जानकारी अबतक सामने नहीं आई है। यह भी पता नहीं चल सका है कि किस पक्ष या किस व्यक्ति की चलाई गोली से किसान की मौत हुई। पुलिस जांच में जुटी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 20:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कटिहार में दोतरफा फायरिंग, किसान की मौत: दो पक्षों में विवाद के दरम्यान खेत में रहे किसान को गोली लगी #CityStates #Bihar #Katihar #Kursela #SubahSamachar