Delhi News: आईपीयू में एमडी पीडियाट्रिक्स कार्यक्रम की काउंसलिंग कल
नई दिल्ली। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) के चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में चल रहे एमडी पीडियाट्रिक्स कार्यक्रम के चार सीटों पर दाखिले के लिए पहली काउंसलिंग 27 नवंबर को आयोजित की जाएगी। द्वारका कैंपस में ऑफलाइन मोड में होने वाली इस काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल 26 नवंबर को जारी किया जाएगा। इस प्रोग्राम में दाखिले के लिए आवेदन 24 नवंबर तक ऑफलाइन मोड में आमंत्रित किए गए थे। इस प्रोग्राम के आवेदकों की सूची यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। यदि किसी आवेदक का इस सूची को लेकर कोई प्रतिक्रिया है तो वे 26 नवंबर तक उसे दर्ज करा सकते हैं। केवल वे ही उम्मीदवारों इस कोटा के तहत दाखिले के लिए पात्र हैं जिन्होंने विश्वविद्यालय के संबद्ध चिकित्सा कॉलेजों से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की है। इच्छुक उम्मीदवारों के पास भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए और प्रवेश वर्ष की निर्धारित तिथि से पहले एक वर्ष की अनिवार्य रोटेटरी इंटर्नशिप पूरी की होनी चाहिए। उम्मीदवार के पास एमसीआई या किसी राज्य चिकित्सा परिषद के साथ स्थायी पंजीकरण होना चाहिए। केवल नीट पीजी 2025 उत्तीर्ण उम्मीदवार ही इस प्रोग्राम में दाखिला ले सकते हैं। इस काउंसलिंग के संबद्ध अधिक जानकारी विश्वविद्यालय की दोनों वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 20:31 IST
Delhi News: आईपीयू में एमडी पीडियाट्रिक्स कार्यक्रम की काउंसलिंग कल #CounsellingForMDPediatricsProgrammeAtIPUTomorrow #SubahSamachar
