Meerut News: सभासदों पर झूले लगवाने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप

- ईओ बोली जांच के बाद दोषी पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाईसंवाद न्यूज एजेंसीसरधना। नगर पालिका क्षेत्र में अवैध वसूली का मामला सामने आया है। माता मरियम महोत्सव में सोशल मीडिया पर शनिवार को प्रसारित एक वीडियो में एक दिव्यांग व्यक्ति ने आरोप लगाया कि बीआरसी परिसर में झूला लगाने के नाम पर कुछ सभासदों ने उससे रुपये वसूले हैं। वीडियो सामने आने के बाद कस्बे में हंगामे की स्थिति बन गई। वीडियो में दिव्यांग व्यक्ति ने खुद को कुलंजन निवासी बताया। उसका कहना है कि वह बीआरसी मैदान में झूला लगवाने के लिए आया था, लेकिन कुछ सभासदों ने झूला लगाने की अनुमति दिलाने के नाम पर उससे पैसे ले लिए। आरोप है कि उन्हीं सभासदों ने अन्य झूला संचालकों से भी अवैध रूप से रुपये वसूले। जब कुलंजन को इसकी जानकारी हुई, तो उसने विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को शांत किया। नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। यदि किसी सभासद या कर्मचारी की संलिप्तता पाई जाती है, तो नोटिस जारी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 20:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: सभासदों पर झूले लगवाने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप #CouncilorsAccusedOfIllegalExtortionInTheNameOfInstallingSwings #SubahSamachar