Haryana: धोखाधड़ी के मामले में इनेलो प्रदेश अध्यक्ष का पार्षद बेटा गिरफ्तार, समर्थक भी पहुंच गए थाने

हरियाणा के बहादुरगढ़ में पूर्व मंत्री स्व. मांगेराम राठी के बेटे जगदीश नंबरदार की आत्महत्या केस में फंसे इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी के छोटे बेटे व वार्ड-9 से पार्षद जितेंद्र राठी को एक प्लॉट के मुकदमे में गिरफ्तार किया गया है। जितेंद्र की गिरफ्तारी से नाराज नफे सिंह राठी के समर्थक थाने पहुंच गए। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से डीएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी अलर्ट रहे। जितेंद्र राठी को जिस मामले में गिरफ्तार किया गया है वह अक्तूबर 2022 में शहर थाना बहादुरगढ़ में दर्ज किया गया था। यह केस नफे सिंह राठी की पत्नी शीला राठी के खिलाफ जमीन के एक विवाद में धोखाधड़ी के आरोप में दर्ज हुआ था। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि शीला राठी ने संबंधित विवादास्पद जमीन में बिजली कनेक्शन लगवाने के लिए दस्तावेजों में हेराफेरी की। पुलिस ने जांच के दौरान धोखाधड़ी के इस केस में उनके बेटे जितेंद्र राठी को आरोपी बनाया है। शुक्रवार को दोपहर के बाद शहर थाना की पुलिस जटवाड़ा मोहल्ला स्थित नफे सिंह राठी के घर पहुंची और जितेंद्र राठी को पकड़कर थाने ले आई। बहादुरगढ़ के सभी थाना प्रबंधक व डीएसपी पवन कुमार स्वयं देर रात तक थाने में मौजूद रहे। डीएसपी पवन कुमार ने उक्त मामले में जितेंद्र राठी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए उन्हें शनिवार को न्यायालय में पेश करने की बात कही। उन्होंने बताया यह गिरफ्तारी जांच के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर की गई है। देर शाम राठी परिवार के वकीलों ने भी शहर थाना में पुलिस हिरासत में मौजूद जितेंद्र राठी से मिलने का प्रयास किया। उधर, जितेंद्र राठी के भाई कपूर सिंह राठी ने गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि उनके चाचा पूर्व विधायक नफे सिंह राठी के खिलाफ भी जगदीश नंबरदार खुदकुशी केस में नाजायज तरीके से एफआईआर दर्ज की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 23:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana: धोखाधड़ी के मामले में इनेलो प्रदेश अध्यक्ष का पार्षद बेटा गिरफ्तार, समर्थक भी पहुंच गए थाने #CityStates #Jhajjar/bahadurgarh #Haryana #HaryanaNews #NafeSinghRathi #BahadurgarhNews #JhajjarNews #Inld #SubahSamachar