Udham Singh Nagar News: पार्षद और पति को चापड़ से काटने की धमकी, भाजपा कार्यकर्ता समेत दो लोगों पर केस दर्ज
रुद्रपुरनगर निगम की पार्षद ने भाजपा कार्यकर्ता और उसके साथी पर गालीगलौज कर चापड़ से परिवार को काटने की धमकी दी है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इधर, पार्षद और स्थानीय लोगों ने आरोपी कार्यकर्ता पर गुंडागर्दी कर डर का माहौल बनाने का आरोप लगाया है। वार्ड नंबर 11 संजयनगर खेड़ा निवासी नीतु ने ट्रांजिट कैंप थाने में दी तहरीर में कहा कि वह वर्तमान में अपने वार्ड से पार्षद है। बुधवार की रात वार्ड के रहने वाले रविन विश्वास और हिरामन ने सार्वजनिक रूप से उन्हें, पति और बेटे के साथ गालीगलौज की। चापड़ से काटने की धमकी दी। आरोप है कि रविन विश्वास ने चुनाव में मतों की गिनती वाले दिन अपने कर्मचारी से उनके घर पर हमला कराया था। वह फिर से गुंडागर्दी पर उतर आया है। पार्षद बनने के बाद से वह उनसे रंजिश रख रहा है। उनको व परिवार को विश्वास से जानमाल का खतरा है। एसएचओ मोहन चंद्र पांडेय ने बताया कि पार्षद की तहरीर पर दो लोगों पर केस दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है। इधर, संजयनगर खेड़ा में पार्षद के समर्थन में स्थानीय लोगों ने बैठक की। पार्षद ने कहा कि भजपा कार्यकर्ता रविन की बेटी पार्षद का चुनाव हार गई थी। इस वजह से वह भय का वातावरण बना रहा है। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 23, 2025, 13:18 IST
Udham Singh Nagar News: पार्षद और पति को चापड़ से काटने की धमकी, भाजपा कार्यकर्ता समेत दो लोगों पर केस दर्ज #CityStates #UdhamSinghNagar #RudrapurNews #UttarakhandNews #SubahSamachar