Nainital News: दो मेडिकल स्टोरों से कफ सिरप के नमूने लिए, तीन को नोटिस

हल्द्वानी। मल्ली बमौरी में हाट बाजार लगाने के लिए जमीन देने का एग्रीमेंट करने के बावजूद धोखाधाड़ी करने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने मामले में जमीन स्वामी के खिलाफ मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।भरत वल्दिया निवासी आरके टेंट हाउस रोड कुसुमखेड़ा ने तहरीर में कहा कि तीन मई 2025 को हाट बाजार लगाने के लिए उसका जमीन स्वामी कैलाश बल्यूटिया से एग्रीमेंट हुआ। इसके लिए मैंने एडवांस के तौर पर दो लाख रुपये भी दे दिए। यह राशि उसने परिचितों से एकत्र की थी। 17 मई को बाजार की जमीन को लेकर टेंडर डाले जाने थे लेकिन उससे एक दिन पहले ही जमीन स्वामी ने ज्यादा धन के लालच में धोखाधड़ी करते हुए जमीन किसी और को दे दी। यहां अब बाजार लगाया जा रहा है। कहा कि नगर निगम में टेंडर न डालने की वजह से उसे आर्थिक नुकसान हुआ है। युवक ने जमीन स्वामी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस के अनुसार मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 02:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nainital News: दो मेडिकल स्टोरों से कफ सिरप के नमूने लिए, तीन को नोटिस #CoughSyrupSamplesTakenFromTwoMedicalStores #NoticesIssuedToThree #SubahSamachar