निगम स्कूलों में विशेष जरूरत वाले बच्चों की अनदेखी : आप

अंकुश नारंग ने कहा - कई स्कूलों दो-दो शिक्षक तैनात किए गए हैंअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। निगम के प्राइमरी स्कूलों में विशेष जरूरत वाले बच्चों की शिक्षा को लेकर आप ने भाजपा को घेरा है। शनिवार को नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने कहा कि भाजपा को इन बच्चों के विकास से कोई लेना-देना नहीं है। एमसीडी के 1514 प्राइमरी स्कूलों में 1514 विशेष शिक्षकों की जरूरत है लेकिन सिर्फ 1460 ही तैनात हैं।उन्होंने कहा कि 55 स्कूलों में एक भी विशेष शिक्षक नहीं है जबकि कई स्कूलों में दो-दो शिक्षक लगाए गए हैं जबकि छात्रों की संख्या बेहद कम है। नरेला, वेस्ट और सिटी एसपी जोन के कई स्कूलों में 5 से भी कम बच्चे हैं या एक भी छात्र नहीं है। फिर भी विशेष शिक्षक तैनात हैं जिन्हें 70-80 हजार रुपये वेतन दिया जा रहा है। एमसीडी इन शिक्षकों से क्लर्क का काम करवा रही है। पिछले साल 10 हजार विशेष जरूरत वाले छात्र थे जो अब 7500 रह गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 17:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




निगम स्कूलों में विशेष जरूरत वाले बच्चों की अनदेखी : आप #CorporationSchoolsIgnoreChildrenWithSpecialNeeds:AAP #SubahSamachar