Muzaffarnagar News: निगम की टीम का छापा, 80 लाख की बिजली चोरी पकड़ी

संवाद न्यूज एजेंसीमुजफ्फरनगर। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की टीम ने शहर में विभिन्न इकाइयों में छापा मारकर करीब 80 लाख की बिजली चोरी पकड़ी। एचटी लाइन पर तार डालकर और मीटर में छेड़छाड़ कर बिजली चोरी की जा रही थी। आरोपियों से 24 लाख का शमन शुल्क लगाया गया है।एक्सईएन एके वर्मा, एसडीओ आईपी सिंह, जेई राजेश कुमार, एक्सईन (रेड) धीरेन्द्र कुमार, प्रवर्तन दल मेरठ के विक्रम सिंह और जेई जेपी यादव की टीम ने विद्युत नगरीय वितरण खंड-3 के अंतर्गत शामली बाईपास स्थित प्लास्टिक दाना फैक्टरी पर छापा मारा। स्नेहा ट्रेडर्स के यहां मीटर की इनकमिंग केबल में कट लगा मिला। लुकमान के यहां लगे मीटर में भी 60 हॉर्स पावर की चोरी पकड़ी गई। टीम इसके बाद अली अहमद के यहां पहुंची। यहां भी मीटर में गड़बड़ी मिली। मीटर के अंदर रिमोट डिवाइस लगाकर चोरी की जा रही थी। तीनों के विरुद्ध चोरी की धारा 135 में मुकदमा दर्ज कराया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar News: निगम की टीम का छापा, 80 लाख की बिजली चोरी पकड़ी #Corporation'sTeamRaids #ElectricityTheftOf80LakhsCaught #SubahSamachar